---विज्ञापन---

Venue से एक कदम आगे और Tata Punch का विकल्प, आ गई Hyundai की नई micro SUV कार, जानें कीमत

SUV Cars: भारतीय बाजार में SUV कारों का चलन है। कभी Hyundai की Creta इस सेग्मेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कार थी। फिर अलग-अलग कार निर्माता कंपनियाें ने इस सेग्मेंट में अपनी कारों की एंट्री की जिससे Creta की चमक फीकी हो गई। इस बीच Tata Punch भी इंडिया में SUV कार लवर्स के […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 15, 2023 11:55
Share :
hyundai ai3, hyundai, suv cars, cars under 10 lakhs
प्रतीकात्मक तस्वीर

SUV Cars: भारतीय बाजार में SUV कारों का चलन है। कभी Hyundai की Creta इस सेग्मेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कार थी। फिर अलग-अलग कार निर्माता कंपनियाें ने इस सेग्मेंट में अपनी कारों की एंट्री की जिससे Creta की चमक फीकी हो गई। इस बीच Tata Punch भी इंडिया में SUV कार लवर्स के लिए बड़ा विकल्प बनी। टाटा की इस कारा से टक्कर लेने के लिए Hyundai ने Venue को मैदान में उतारा गया। ये कार खूब चली जरूर लेकिन शीर्ष पर अभी भी नहीं पहुंच पाई।

कार का CNG वर्जन भी आएगा

अब Hyundai ने बाजार में तहलका मचाने के लिए नई micro SUV कार तैयार की है। इस कार को नाम दिया गया है Hyundai Ai3. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में 1.2L 4-cylinder पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। जो 75 bhp की पावर क्षमता और 95 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा कार में 1.0L turbocharged 3-cylinder पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध होगा। जो 99 bhp की पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा कार का CNG वर्जन भी आएगा।

---विज्ञापन---
और पढ़िए –ऑफ रोडिंग की ‘किंग’ Mahindra Thar अब दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च, देखें तस्वीरें

प्रतीकात्मक तस्वीर

Tata Punch, Nissan Magnite और Renault Kiger को देगी टक्कर 

फिलहाल कंपनी ने अपनी इस SUV की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नवंबर 2023 तक लॉन्च हो सकती है। यह शुरूआती कीमत 6 lakh से 10 lakh एक्स शोरुम कीमत पर मिलेगा। यह कार बाजार में पहले से मौजूद Tata Punch, Nissan Magnite और Renault Kiger को टक्कर देगा। इस कार की लंबाई 3.8 मीटर तक रहने का अनुमान है।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Mar 15, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें