---विज्ञापन---

आधी रह गई इस SUV की बिक्री, नहीं मिल रहे ग्राहक, कभी Creta को दी थी कांटे की टक्कर, जानें कारण

Kia Seltos sale goes down: किआ सेल्टोस की बिक्री लगातार गिर रही है। पिछले महीने कंपनी ने इसकी 6,365 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल कंपनी ने इस गाड़ी की 12,362 यूनिट्स की बिक्री की थी।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Nov 9, 2024 13:14
Share :

Kia Seltos sale: जब से बाजार में नई Hyudnai Creta और ग्रैंड विटारा ने दस्तक दी है तब से Kia Seltos से ग्राहकों ने दूरी बना ली है। नए अवतार में आने के बाद इसकी बिक्री में इजाफा जरूर हुआ था लेकिन बाद में ग्राहकों ने इस गाड़ी से दूरी बना ली Seltos की कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है। Kia Seltos की बिक्री लगातार गिर रही है। पिछले महीने कंपनी ने इसकी 6,365 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल कंपनी ने इस गाड़ी की 12,362 यूनिट्स की बिक्री की थी,यानी पिछले साल की तुलना में इस बार 5,997 यूनिट्स कम बिक्री हुई जिसकी वजह से इस गाड़ी को 48.51% का नुकसान हुआ।

5 seater car

---विज्ञापन---

ब्लैक एडिशन भी बिक्री को बूस्ट नहीं कर सका

Kia ने हाल ही में नई Seltos X-Line के ब्लैक एडिशन को बाजार में उतारा लेकिन बिक्री को यह एडिशन Boost नहीं कर सका। इंजन की बात करें तो Seltos में 1.5L का पेट्रोल मिलता है 114.41 bhp की पावर और 250 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 7 स्पीड DCT और मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

इतना ही नहीं इस गाड़ी में 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा और कंपनी का दावा है कि  19.1 kmpl की माइलेज मिलेगी। देखा जाए तो इंजन के मामले kia की कारों में कोई  खराबी अभी सामने नहीं आई है। Seltos में लगा इंजन न सिर्फ पावरफुल है बल्कि माइलेज के मामले भी अच्छा है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन हर मौसम में बढ़िया प्रदर्शन करता है।

---विज्ञापन---

Seltos में स्पेस की कोई कमी है। इसमें 433 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। यह एक 5 सीटर गाड़ी है। फीचर्स की बात किस कार में 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं जो ग्लॉसी ब्लैक में हैं।  नये एडिशन में  डुअल TFT स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग, वेंटीलेटेड सीट्स और सनरूफ की सुविधा मिलेगी।

Hyundai Creta से सीधा मुकाबला

Kia Seltos का मुकाबला Hyundai Creta से ही माना जा रहा है। इस समय क्रेटा भारत की बेस्ट सेलर SUV है। इसमें बढ़िया स्पेस से लेकर कई एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया है। इंजन की बात करने तो क्रेटा में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 1.5L MPi पेट्रोल इंजन, 1.5L U2 CRDi डीजल इंजन और 1.5L टर्बो GDi पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है।

Hyundai Creta में यह धाकड़ फीचर्स

H-शेप्ड LED DRLs,10.25-इंच स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सराउंड व्यू मॉनिटर और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स हैं।

यह भी पढ़ें: 26km का माइलेज, 8.69 लाख रुपये कीमत, बिक्री में NO.1 बनी ये 7 सीटर कार

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 09, 2024 01:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें