---विज्ञापन---

Kia की नई कार, फ्रंट में ‘Tiger Nose’ ग्रिल, फिंगर प्रिंट से होगी स्टार्ट, जानें कीमत  

Kia Carnival facelift details in hindi: इस कार में 11 सीट तक ऑप्शन मिलता है। इसमें पेट्रोल हाईब्रिड इंजन और डीजल इंजन मिलेगा।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 26, 2023 15:08
Share :
Kia Carnival facelift will launched soon 2024 Kia Carnival spied in India Kia Carnival price suv cars auto news
File Photo, Photo Credit carsguide

Kia Carnival facelift details in hindi: इंडिया में MPV गाड़ियों का चलन है। यह मल्टी पर्पज कारें अधिक पैसेंजर और सामान लेकर चलते के लिए बेस्ट हैं। अब साउथ कोरियन कंपनी किआ मोटर्स अपनी SUV सेगमेंट की जबरदस्त कार Kia Carnival का नया अपडेट वर्जन लॉन्च करने वाली है। बीते कुछ माह पूर्व इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया था। हाल ही में इसका कैमॉफ्लाज टेस्टिंग के दौरान इंडिया में देखा गया है। जिसके बाद कार लवर्स को इसका बेसब्री से इंतजार है। फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्च डेट और कीमतों का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि साल 2024 के मध्य तक यह बिग साइज कार बाजार में अवेलेबल होगी।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें 2024 Kia Carnival

---विज्ञापन---

नई हाइब्रिड कार में तीन इंजन ऑप्शन

अनुमान है कि 2024 Kia Carnival का बेस प्राइस 26 लाख रुपये एक्स शोरूम रखा जाएगा। कार में 3.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो इसे हाई पावर देगा। यह हाइब्रिड कार होगी। इसमें 1.6 लीटर पेट्रोल -इलेक्ट्रिक इंजन दिया जाएगा। इतना ही नहीं कार में 2.2 लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन होगा। कार में टर्बो इंजन मिलेगा। यह फोर सिलेंडर कार होगी, जो हाई स्पीड और पावर जनरेट करेगी।

---विज्ञापन---

12.3 इंच की डिस्प्ले

Kia Carnival facelift कंपनी की Kia KA4 पर बेस्ड हो सकती है। टेस्टिंग के दौरान यह साफ हो गया है कि इस कार कार के फ्रंट और रियर लुक में फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है। कार के हेडलाइट, ग्रिल और रियर लाइट के शेप में बदलाव किया गया है। 2024 Kia Carnival फ्रंट केबिन में दो 12.3 इंच की डिस्प्ले होगी।

11 सीट का ऑप्शन और एडवांस फीचर्स

इस एसयूवी कार में 7, 9 और 11 तीन टाइप के सीट ऑप्शन मिलेंगे।  यह नई कार अपने सेगमेंट में Toyota Innova Hycross को टक्कर देगी। Kia Carnival facelift में सभी एलईडी लाइट मिलेंगी। इसमें ऑटोमैटिक एसी, एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलेगा। ऑटो कार इंडिया की खबर के अनुसार अनुमान है कि इस कार में Tiger Nose’ ग्रिल ओर फिंगर प्रिंट से स्टार्ट का फीचर मिलेगा।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 26, 2023 03:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें