---विज्ञापन---

ऑटो

लॉन्च से पहले नजर आई MG की बाहुबली SUV, टाटा और महिंद्रा की बढ़ी टेंशन

इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में MG ने नई मैजेस्टर (Majestor) एसयूवी को पेश किया था। जल्द ही इसे लॉन्च किये जानें की खबरें सामने आ रही हैं। लॉन्च से पहले प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 13, 2025 11:08

JSW MG Motors इस भारत में कई नए मॉडल लेकर आ रही है। भारत में कंपनी अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाना चाहती है। MG बहुत ध्यान से ऐसे मॉडल लेकर  आ रही है जो ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर सकें। इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में MG ने नई मैजेस्टर (Majestor) एसयूवी को पेश किया था। जल्द ही इसे लॉन्च किये जानें की खबरें सामने आ रही हैं। लॉन्च से पहले प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। MG की यह एक दमदार SUV होगी और सड़क पर यह काफी बेहतरीन  नजर आती है, जिसका पिछला हिस्सा दिखाई दिया है। तस्वीरों से पता चलता है कि पीछे उभरे हुए डिजाइन में कनेक्टेड टेललैंप हैं।

दमदार डिजाइन

MG Majestor एसयूवी का डिजाइन आपको इम्प्रेस कर सकती है। इसमें  मजबूत बंपर, क्रोम फिनिश में ड्यूल पॉलीगोनल एग्जॉस्ट, मोटा रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और फ्लैट बूट लिड जैसी खूबियां देखने को मिल सकती हैं।इसमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा ताकि खराब रास्तों से यह आसानी से निकल सके। फ्रंट में वर्टिकली LED हेडलैंप, शार्प टॉप-माउंटेड LED DRLs, बड़ा MG लोगो, बड़ी ग्रिल और बड़ा बोनट देखने को मिलेगा।

---विज्ञापन---

डीजल इंजन में आएगी!

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के मुताबिक मैजेस्टर में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिल सकता है MG ग्लॉस्टर के टॉप वेरिएंट में भी यही इंजन पावर देता है। इसमें 3 लॉक करने योग्य डिफरेंशियल (फ्रंट, सेंटर और रियर) के साथ 4×4 विकल्प भी मिलेगा। हर मौसम में यह इंजन काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

फीचर्स और इंटीरियर की बात करें तो मैजेस्टर में भी आपको बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3-इंच का फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा इसके साथ ही पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, प्रीमियम साउंड सिस्टम, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स मिलेंगे। ड्राइवर सीट में मसाज फंक्शन की सुविधा मिल सकती है।

सेफ्टी के लिए इस एसयूवी में ADAS के साथ ESP, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम , 6 एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल, ड्राइवर थकान चेतावनी और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स के मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: टाटा पंच को पीछे छोड़ ये बनी देश की No.1 कार, 34km का देती है माइलेज

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Apr 13, 2025 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें