---विज्ञापन---

ईरान की ये कंपनी अब भारत में करेगी अपनी कार पेश, जानें क्या है प्लान?

Auto News: ईरान की धाकड़ कार निर्माता कंपनी Iran Khodro Industrial Group अब भारत में पदार्पण करने वाली है। कंपनी जल्दी ही इंडिया में अपनी कार पेश करेगी। बता दें इससे पहले कंपनी (ईरान खोदरो इंडस्ट्रियल ग्रुप) (IKCO) ने रूस में सफलतापूर्वक अपनी कारें निर्यात की हैं। इंडिया में बढ़ता ऑटो कारोबार IKCO की पैनी […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 14, 2023 19:12
Share :
IKCO cars, auto news, iran, india, cars news
फाइल फोटो

Auto News: ईरान की धाकड़ कार निर्माता कंपनी Iran Khodro Industrial Group अब भारत में पदार्पण करने वाली है। कंपनी जल्दी ही इंडिया में अपनी कार पेश करेगी। बता दें इससे पहले कंपनी (ईरान खोदरो इंडस्ट्रियल ग्रुप) (IKCO) ने रूस में सफलतापूर्वक अपनी कारें निर्यात की हैं।

इंडिया में बढ़ता ऑटो कारोबार

IKCO की पैनी नजर अब इंडिया में बढ़ते ऑटो कारोबार पर है। कंपनी वेनेजुएला और रूस के बाजारों में अपना दमखम रखती है। जानकारी के मुताबिक खोदरो की लॉजिस्टिक्स मैनेजर लीला यूसुफी से मीडिया में दिए बयान में कहा, “निश्चित रूप से, अगर भारत अनुमति देता है, तो हम भारतीय बाजार में एंट्री करेंगे।”

वेनेजुएला और रूस में निर्यात की कारें 

यूसुफी ने कहा, “जरूर। अगर भारत इजाजत देगा। हम भारत आएंगे।” खोदरो के मुताबिक, उनकी क्षमता प्रति घंटे 40 से ज्यादा कारों का उत्पादन करने की है। लीला ने मीडिया में दिए बयान में कहा कि “हम इस समय प्रति घंटे 43 कारों का उत्पादन करने में सक्षम हैं और हम अपनी कारें वेनेजुएला और रूस भेज रहे हैं।”

अमेरिकी प्रतिबंध पर दिया ये जवाब

ईरान अपने साझेदार देशों की मांग को पूरा करने के लिए और ज्यादा कारों का उत्पादन करने के लिए आश्वस्त है। यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण ईरान को ऑटोमोबाइल मैन्युफेक्चरिंग में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, IKCO के लॉजिस्टिक्स मैनेजर ने कहा, “हमने उसे हरा दिया है। कई समस्याएं थीं लेकिन सौभाग्य से हम प्रतिबंध पर काबू पाने में सफल रहे।” उन्होंने आगे कहा, “लेकिन यह बहुत मुश्किल था।” तेहरान में अमेरिकी दूतावास पर कब्जा करने के बाद, 1979 से अमेरिका ने विभिन्न कानूनी प्राधिकरणों के तहत ईरान के साथ गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

ऑटोमोबाइल पार्ट्स का उत्पादन मेक इन ईरान

लीला ने कहा, IKCO अन्य देशों से नई टेक्नोलॉजी लेने की भी योजना बना रही है। उन्होंने कहा, “देश का विकास हमारी सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है और हम अन्य देशों से नई टेक्नोलॉजी की तलाश कर रहे हैं।” IKCO के मुताबिक, ईरान देश में लगभग 85 प्रतिशत ऑटोमोबाइल पार्ट्स का उत्पादन मेक इन ईरान उत्पादों के रूप में करता है और अन्य 15 प्रतिशत अन्य देशों में करता है।

First published on: Jul 14, 2023 07:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें