---विज्ञापन---

ऑटो

भारत में लॉन्च हुई सबसे सस्ती स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक! सिंगल चार्ज में 90km चलेगी

ओडिसी की इस सस्ती स्‍पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक में 60V की बैटरी को दिया गया है। जिसे फुल चार्ज करने के बाद 90 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें लगी मोटर से इसे अधिकतम 75 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड मिलती है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 28, 2025 15:25

भारतीय में एक और इलेक्ट्रिक बाइक की एंट्री हो चुकी है। Odysse ने भारत में सबसे सस्ती स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बाइक का नाम Odysse Evoqis Lite रखा है। इस बाइक की एक्‍स शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये रखी गई है और इस कीमत में ऐसा डिजाइन आपको भारत में किसी और बाइक में देखने को नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं इस बाइक में कई अच्छे फीचर्स भी शामिल किये गये हैं। कंपनी ने इस बाइक के जरिये यूथ को टारगेट करने की कोशिश की है। आइये जानते हैं इस बाइक के फीचर्स के बारे में …

Odysse Electric Evoqis Lite के फीचर्स

ओडिसी की इस सस्ती स्‍पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक में 60V की बैटरी को दिया गया है। जिसे फुल चार्ज करने के बाद 90 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें लगी मोटर से इसे अधिकतम 75 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड मिलती है। सिटी राइड के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इस बाइक का डिजाइन स्पोर्टी और इस पर लगे ग्राफिक्स इसे वाकई आम इलेक्ट्रिक बाइक से अलग बनाते हैं।

---विज्ञापन---

Odysse Evoqis Lite इलेक्ट्रिक बाइक में की-लैस इग्‍निशन, मल्‍टीपल ड्राइविंग मोड्स, मोटर कट-ऑफ स्विच, एंटी थेफ्ट लॉक और स्‍मार्ट बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। नई बाइक के लॉन्‍च पर ओडिसी इलेक्ट्रिक के फाउंडर नमिन वोरा ने कहा‍ कि, हम स्पोर्टी राइड को पहले से कहीं ज़्यादा बेहतर बना रहे हैं। यह परफॉरमेंस और किफ़ायतीपन का एक बेहतरीन तालमेल है, जिसे उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो बिना किसी समझौते के रोमांच चाहते हैं और साथ ही पर्यावरण को नुकसान भी नहीं पहुँचाना चाहते।

किनसे होगा मुकाबला

Odysse Evoqis Lite इलेक्ट्रिक बाइक का सीधा मुकाबला Oben Rorr, Revolt, Ola, Kabira, Matter जैसी निर्माताओं की इलेक्‍ट्रिक बाइक्‍स के साथ होगा। अब देखना होगा भारत में इस बाइक को कितना पसंद किया जाता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 35 लाख लोगों ने खरीदी ये बाइक, देखते ही देखते बन गई NO.1, होंडा शाइन को छोड़ा पीछे

First published on: Apr 28, 2025 03:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें