Important car care tips: गर्मी अब धीरे-धीरे दस्तक दे रही है। ऐसे में अगर आप कार का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। गर्मी में गाड़ियां सबसे ज्यादा ब्रेक डाउन का शिकार होती हैं और इसके पीछे कई कारण होते हैं जिनमें सबसे बड़ा कारण होता है समय पर सर्विस का ना होना। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी कार गर्मी में ब्रेक डाउन का शिकार ना हो तो यहां हम आपको कुछ जरूरी बाते बता रहे हैं जिन्हें अगर आप कर लेते हैं तो आपकी गाड़ी गर्मी में आपका साथ बिना किसी दिक्कत के निभाएगी।
AC चेक करवाएं
गर्मी में बिना AC थोड़ी दूर भी नहीं जा सकते। कार में AC की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। इसलिए सबसे पहले आप अपनी कार के AC की जांच करवा लें। जरूरत पड़ने पर सर्विस भी करवा लें। ऐसा करने से कार का AC पूरा सीजन बिना किसी दिक्कत के चलेगा।
बैटरी की जांच जरूरी
गर्मी में भी कार की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है। इसलिए, गर्मियों से पहले बैटरी की जांच करवा लें और अगर कोई समस्या हो तो उसे ठीक करवा लें या फिर नई बैटरी डलवा लें। ध्यान रहे बैटरी लोकल या सस्ती ना हो। हमेशा ओरिजिनल बैटरी का ही इस्तेमाल करें।
टायरों को भी चेक करें
गर्मी में तपती सड़कों पर टायर्स का हाल बुरा हो जाता है। दिक्कत तब होती है जब घिसे हुए टायर्स के साथ आप गाड़ी ड्राइव करते हैं। गर्मी में टायर्स सबसे ज्यादा ब्लास्ट होते हैं, जिसकी वजह से दुर्घटना होती है। इसलिए पुराने और घिसे हुए टायर्स को तुरंत बदल लें।
कूलेंट की जांच
गर्मी में इंजन को ठंडा रखने का काम कूलेंट का होता है। इसलिए कूलेंट की मात्रा बराबर होनी चाहिए। इंजन पर दबाव् ना पड़े इसके लिए कूलेंट का बराबर होना जरूरी है।
इंजन ऑयल भी करें चेक
कार में इंजन ऑयल अगर कम हुआ या काला पड़ गया तो यह इंजन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए कार में इंजन ऑयल की ठीक से जांच करवा लें। ऐसा करने से इंजन एक दम ठीक रहेगा।
यह भी पढ़ें: CNG कार चलाते समय भूलकर भी ना करें ये 3 गलतियां, वरना हो सकता है जानलेवा