TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

मिडिल क्लास की फैमिली कार Hyundai i20 की बढ़ी कीमत, जानें अब कितने की पड़ेगी

Hatchback Cars: Hyundai अपनी किफायती कारों में अधिक फीचर्स देने के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में इंडियन कार मार्केट में कंपनी की एक मिडिल क्लास फैमिली कार है Hyundai i20. लेकिन अब आपको इसे लेने के लिए जेब थोड़ी अधिक ढीली करनी होगी। कंपनी ने इसके iMT trim को बंद कर दिया हाल […]

hyundai i20
Hatchback Cars: Hyundai अपनी किफायती कारों में अधिक फीचर्स देने के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में इंडियन कार मार्केट में कंपनी की एक मिडिल क्लास फैमिली कार है Hyundai i20. लेकिन अब आपको इसे लेने के लिए जेब थोड़ी अधिक ढीली करनी होगी।

कंपनी ने इसके iMT trim को बंद कर दिया

हाल ही में कंपनी ने अपने इस कार के बेस मॉडल में 15,899 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। वहीं, कंपनी अब इसके iMT trim को बंद कर दिया है। अब इसका टर्बों वेरिएंट 7 स्पीड DCT के साथ मिलता है। कीमत बढ़ने के बाद Hyundai i20 शुरूआती कीमत 7.19 लाख एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। इसका टॉप मॉडल 11.88 लाख एक्स शोरुम प्राइस में मिलता है। और पढ़िए – दिल थाम के बैठिए, 19 अप्रैल को लॉन्च होगी MG की सबसे छोटी EV Car

2 ड्यूल टोन और 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं

कार में चार मॉडल Magna, Sportz, Asta and Asta (O) आते हैं। इसमें 2 ड्यूल टोन और 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है। कार में 10.25-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED हेडलाइट, 6 एयरबेग, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंटोल जैसे फीचर्स हैं। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---