Hyundai Exter: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के चलते इंडियन कार बाजार में सीएनजी गाड़ियों की हाई डिमांड है। इसी सेगमेंट में हुंडई की एक धाकड़ कार है। यह सब कॉम्पैक्ट कार सीएनजी पर 27.1 km/kg की माइलेज देती है। इस स्टाइलिश कार में 391 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह कंपनी की 5-सीटर कार है। हम बात कर रहे हैं Hyundai Exter की।
1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन
Hyundai Exter में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन सड़क पर 83 PS की पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इसमें 3 प्वांइट सीट बेल्ट मिलती हैं। यह कार पांच वेरिएंट EX, S, SX, SX (O) और SX (O) Connect में आता है। इसमें आरामदायक सस्पेंशन दिए गए हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
मिड वेरिएंट S और SX में सीएनजी का ऑप्शन
कार का टॉप वेरिएंट 10.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार के मिड वेरिएंट S और SX में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। कार का 1.2-litre petrol-मैनुअल वर्जन 19.4 kmpl की माइलेज देता है। कंपनी अपनी इस कार में दो डुअल टोन और पांच मोनोटोन कलर ऑफर करती है। यह अट्रैक्टिव लाइट डिजाइन और बॉडी कलर बंपर और बैक लाइट स्ट्रीप के साथ आती है।
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन
यह कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है। Hyundai Exter में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सिंगल-पेन सनरूफ और डुअल कैमरा
कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) दिया गया है। इसमें वायरलेस चार्जिंग और ऑटो एसी का फीचर भी मिलता है। इसमें लग्जरी कार की तरह सिंगल-पेन सनरूफ, डुअल कैमरा के साथ डैश कैम और रेन-सेंसिंग वाइपर दिया गया है। यह कार बाजार में Tata Punch और Maruti Fronx को टक्कर देती है।