---विज्ञापन---

मारुति के बाद अब हुंडई का ऐलान 1 जनवरी 2024 से महंगी होंगी कंपनी की कारें

Hyundai cars: 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी की Kona EV पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट और Grand i10 Nios पर 48000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 7, 2023 13:00
Share :
Hyundai cars price hike 1 January 2024 maruti cars tata cars audi
file photo

Hyundai cars price hike:  साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने गुरुवार को 1 जनवरी 2024 से अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है। इससे पहले बीते हफ्ते मारुति सुजुकी भी जनवरी 2024 से अपनी कारों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। यहां बता दें कि दोनों की कंपनियां 31 दिसंबर 2023 तक अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इन दोनों के अलावा पहले ही टाटा, ऑडी, महिंद्रा जैसी कार निर्माता कंपनियां  1 जनवरी 2024 से अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषाणा कर चुकी हैं।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Hyundai aura 

---विज्ञापन---

ईयर एंड का डिस्काउंट कोई छलावा तो नहीं

कई बार लोगों के मन में यह सवाल रहते हैं कि क्या हमें दिसंबर में कार लेनी चाहिए? क्या ईयर एंड में कंपनियों द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर कोई छलावा तो नहीं? इस पर साउथ दिल्ली में एक नामी कार कंपनी के शोरूम में कार्यरत मनोज पांडे कहते हैं कि तो कई बार कार निर्माता कंपनियां अपने बचे स्टोक को क्लीयर करने और अपनी बिक्री बढ़ाने के मकसद से कई तरह के डिस्काउंट देती है। हमें कार लेते हुए उसके मेक डेट का जरूर पता कर लेना चाहिए। वैसे कार स्थानीय परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन के बाद से ही तय नियमों के अनुसार मान्य होती है।

---विज्ञापन---

डिस्काउंट 31 दिसंबर 2023 तक

आपको बता दें कि हुंडई अपनी ईवी कार Kona EV पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा Grand i10 Nios पर 48000 डिस्काउंट, Aura पर 33000, Hyundai i20 और i20 N-Line पर 50000, पुरानी i20 का DCT वेरिएंट पर 40000 रुपये और Sportz MT पर 35000 रुपये का तक डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। यह डिस्काउंट 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा। बाजार में हुंडई की सीएनजी Aura की काफी डिमांड है। यह कार 1197 cc इंजन के साथ आती है। इसमें 1197 cc इंजन के साथ आठ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 07, 2023 12:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें