TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Honda Elevate: हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ इस नई SUV में मिलेगा पावरफुल इंजन, जानें कीमत

Honda Elevate: होंडा इंडियन कार मार्केट में नई SUV कार लाने पर काम कर रहा है। इस कार का नाम Honda Elevate होगा। कंपनी की यह N7X Concept कार है। इस कार में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और पावरफुल इंजन इसे मार्केट में मौजूद अन्य एसयूवी कारों से अलग बनाएगी। सेफ्टी फीचर्स होंगे दमदार  होंडा एलिवेट में […]

होंडा एलिवेट
Honda Elevate: होंडा इंडियन कार मार्केट में नई SUV कार लाने पर काम कर रहा है। इस कार का नाम Honda Elevate होगा। कंपनी की यह N7X Concept कार है। इस कार में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और पावरफुल इंजन इसे मार्केट में मौजूद अन्य एसयूवी कारों से अलग बनाएगी।

सेफ्टी फीचर्स होंगे दमदार 

होंडा एलिवेट में सेफ्टी का खास ध्यान रखते हुए एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) दिया जाएगा। ADAS से कार सड़क पर चलते समय खुद ही किसी खतरे, वाहन, वस्तु या व्यक्ति की मौजूदगी को भांप लेती है। इसके बाद ये ड्राइवर को अलर्ट भी करती है जिससे हादसों को टालने में मदद मिलती है। यह टेक्नोलॉजी रडार, कैमरा, सेंसर्स पर काम करती है।    

सड़क हादसे से बचाने के लिए ADAS करता है अलर्ट

ADAS कार में ड्राइव करते समय अगर किसी कारण से आपका ध्यान भटक गया। ध्यान भटकने के कारण अगर आपकी कार दूसरी लेन में जाती है या फिर आपकी कार के सामने कोई दूसरी कार, व्यक्ति आ जाता है तो ऐसी कंडीशन में ये फीचर आपको अलर्ट कर हादसे से बचाने में मदद करता है। यह सड़क हादसे से बचाने में मददगार है।

दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे 

Honda Elevate में 1.5L iVTEC पेट्रोल इंजन और 1.5L Atkinson इंजन दो ऑप्शन मिलने का अनुमान है। यह hybrid technology इंजन है। 1.5L Atkinson इंजन 253 Nm की धाकड़ पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 126 bhp की दमदार पावर देता है। फिलहाल कंपनी ने कार की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है यह कार शुरूआती कीमत 10 लाख एक्स शोरूम में मिलेगी।

6-speed मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा

1.5L iVTEC पेट्रोल इंजन 121 hp की पावर देता है यह 145 Nm की पीक टॉर्क देता है। इसमें 6-speed मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देता है। होंडा की नई एसयूवी में ऑटोमेटिक हाई बीम लाइट, क्रूज कंट्रोल, lane keep assist, road departure mitigation और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते है।

कार में मिलेगा 360 डिग्री कैमरा 

Honda की NEW SUV  में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेन वॉच सिस्टम और एक 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। इसमें छह एयरबेग, ESC, VSM, हिल लॉन्च असिस्टेंट मिलेगा। इसमें LED हैंडलैंप, circular fog lamps और डीआरएल हैं। यह एसयूवी 4.3 मीटर की होगी। कार एक्सपर्ट का कहना है कि यह कार बाजार में Maruti Suzuki Grand Vitara को टक्कर देगी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.