Honda City 5 seater Sedan car details in hindi: इन दिनों बाजार में SUV गाड़ियों का जोर है। लेकिन 12 लाख के प्राइस कैप में Honda अपनी एक शानदार कार ऑफर करता है। खास बात यह है कि इस कार को ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। अगर आप फैमिली के लिए बिग साइज कार देख रहे हैं तो इसे चेकआउट कर सकते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं। Honda City की। यह 5 सीटर कार 9 वेरिएंट में ऑफर की जा रही है।
नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर देखें Honda City
Honda City में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन
Honda City का बेस मॉडल 11.67 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस और टॉप मॉडल 16.15 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है। इस कार के अलग-अलग वेरिएंट में कंपनी 17.8 से 18.4 kmpl तक की माइलेज मिलने का दावा करती है। Honda की इस स्मार्ट कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। कार इसमें सीएनजी ऑफर नहीं करती है।
मिलते हैं एडवांस फीचर्स
यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन में आती है। इसमें 360 डिग्री कैमरा और फ्रंट ड्राइवर केबिन समेत कुल छह एयरबैग मिलते हैं। यह लग्जरी कार है, इसकी लंबाई 4583 mm की मिलती है। कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। यह दोनों तेज स्पीड में ड्राइवर का चारों पहियों पर अधिक कंट्रोल देते हैं।
Honda City के बारे में यह भी जानें
- कार की चौड़ाई 1748 mm की है। इस कार की हाइट 1489 mm की रखी गई है।
- कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm और इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है।
- होंडा की इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ और हिल स्टार्ट असिस्ट का फीचर दिया गया है।
- इसमें ऑटो हेडलैम्प और 8.0 इंच की इंफोटेनमेट सिस्टम मिलता है।
- कार में पावर विंडो, ट्रैक्शन कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
- कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर का ऑप्शन मिलता है।