हिंदी न्यूज़/ऑटो/Honda CB125 Hornet की कीमत का हुआ खुलासा, TVS और Hero को मिलेगी कड़ी टक्कर
ऑटो
Honda CB125 Hornet की कीमत का हुआ खुलासा, TVS और Hero को मिलेगी कड़ी टक्कर
Honda ने अपनी नई 125cc बाइक CB125 Hornet की कीमत का खुलासा कर दिया है और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस बाइक कीमत 1.12 लाख रुपये है और यह सिर्फ एक ही वेरिएंट में आएगी।
होंडा ने अपनी नई 125cc बाइक CB125 Hornet की कीमत का ऐलान कर दिया है। इस बाइक का सीधा मुकाबला TVS Raider और Hero Xtreme 125R से होगा। इस बाइक कीमत 1.12 लाख रुपये है और इसमें केवल ही वेरिएंट मिलेगा। लेकिन इस एक ही वेरिएंट में कई नए और अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। कंपनी को उम्मीद है कि यह बाइक अपने सेगमेंट में काफी बड़ी पारी खेल सकती है। खैर, यहां हम आपको इस बाइक के टॉप फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं ...
इंजन और पावर
होंडा की नई CB125 Hornet में 125cc का SI इंजन मिलेगा जो काफी फुर्तीला है और 8.2kWd और 11.2Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा मिलती है। एक लीटर में यह बाइक कितना माइलेज ऑफर करती ही इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। बाइक चलाते समय अगर रेड लाइट पर रुकना पड़े तो इंजन कुछ सेकंड बाद अपने आप ऑफ हो जाएगा और फिर से आसानी से स्टार्ट हो जाएगा।
डिजाइन और फीचर्स
नई Honda CB125 Hornet लुक्स के मामले में काफी स्पोर्टी है और इसकी फाइन क्वालिटी आसानी से फील की जा सकती है। इसका फ्यूल टैंक बोल्ड है। बाइक की सीट स्पोर्टी होने के साथ सॉफ्ट है। छोटी दूरी से लेकर लंबी यात्रा के लिए इस बाइक का इस्तेमाल किया जा सकता है। बाइक में एक LCD स्क्रीन मिलती है जिसे आप मीटर कंसोल भी कहते हैं. इसमें कई जानकारियां दी गई हैं जो आपके राइड एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकता है। इसमें आप ब्लू टूथ की मदद से मोबाइल फ़ोन को कनेक्ट कर सकते हैं।
डायमेंशन बाइक की लंबाई 2015 mm, चौड़ाई 783 mm, हाईट 1087 mm, व्हीलबेस 1330 mm और ग्राउंड क्लेरन्स 166 mm है। बाइक का कर्ब वेट 124 किलोग्राम है। इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। बाइक में एक स्पोर्टी साइलेंसर दिया है। इसमें LED हेडलैंप और LED टेल लैंप दिया है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है।
होंडा ने अपनी नई 125cc बाइक CB125 Hornet की कीमत का ऐलान कर दिया है। इस बाइक का सीधा मुकाबला TVS Raider और Hero Xtreme 125R से होगा। इस बाइक कीमत 1.12 लाख रुपये है और इसमें केवल ही वेरिएंट मिलेगा। लेकिन इस एक ही वेरिएंट में कई नए और अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। कंपनी को उम्मीद है कि यह बाइक अपने सेगमेंट में काफी बड़ी पारी खेल सकती है। खैर, यहां हम आपको इस बाइक के टॉप फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं …
इंजन और पावर
---विज्ञापन---
होंडा की नई CB125 Hornet में 125cc का SI इंजन मिलेगा जो काफी फुर्तीला है और 8.2kWd और 11.2Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा मिलती है। एक लीटर में यह बाइक कितना माइलेज ऑफर करती ही इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। बाइक चलाते समय अगर रेड लाइट पर रुकना पड़े तो इंजन कुछ सेकंड बाद अपने आप ऑफ हो जाएगा और फिर से आसानी से स्टार्ट हो जाएगा।
डिजाइन और फीचर्स
---विज्ञापन---
नई Honda CB125 Hornet लुक्स के मामले में काफी स्पोर्टी है और इसकी फाइन क्वालिटी आसानी से फील की जा सकती है। इसका फ्यूल टैंक बोल्ड है। बाइक की सीट स्पोर्टी होने के साथ सॉफ्ट है। छोटी दूरी से लेकर लंबी यात्रा के लिए इस बाइक का इस्तेमाल किया जा सकता है। बाइक में एक LCD स्क्रीन मिलती है जिसे आप मीटर कंसोल भी कहते हैं. इसमें कई जानकारियां दी गई हैं जो आपके राइड एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकता है। इसमें आप ब्लू टूथ की मदद से मोबाइल फ़ोन को कनेक्ट कर सकते हैं।
डायमेंशन बाइक की लंबाई 2015 mm, चौड़ाई 783 mm, हाईट 1087 mm, व्हीलबेस 1330 mm और ग्राउंड क्लेरन्स 166 mm है। बाइक का कर्ब वेट 124 किलोग्राम है। इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। बाइक में एक स्पोर्टी साइलेंसर दिया है। इसमें LED हेडलैंप और LED टेल लैंप दिया है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है।