Holi 2023 Car Care Tips: रंगों का त्योहार होली पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है। इस बार 8 मार्च को होली का त्योहार है, सभी एक दूसरे को गले और रंग लगाकर इसे बड़े अच्छे से मनाएंगे। इस दिन गली-मोहले और सड़कों पर आपको रंग ही रंग देखने को मिल सकता है।
ऐसे में अपनी कार से प्यार करने वाले लोगों होली की तैयारी पहले से ही कर लेनी चाहिए। आप चाहें अपनी कार (Ways to Protect Car) को कितना भी बचाकर चलाएंगे फिर भी कब, कौन आकर रंग लगा देगा कुछ पता नहीं होता है। भले ही होली के दिन आपकी कार पार्किंग में क्यों ना खड़ी हो, लेकिन कार को रंग से बचाना मुश्किल हो सकता है।
और पढ़िए –Land Rover Defender 130: स्टेडियम स्टाइल सीट और 20 इंच का अलॉय व्हील, लॉन्च हुई दमदार ऑफरोडर SUV
इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स (How to Take Care of Car) लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप कार को रंगों से बचाकर रख सकते हैं। अगर आप होली वाले दिन कहीं बाहर जा रहे हैं तो कार को रंगों से बचाए रखने के लिए भी ये टिप्स काम आ सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपनी कार को होली वाले दिन (Holi 2023 Car Care Tips) रंग और रंगों के गुब्बारे बचाए रख सकते हैं।
कार वैक्स या पॉलिश का करें इस्तेमाल
कार को रंगों से बचाए रखने में वैक्स पॉलिश (Use Car Wax or Polish) काफी मददगार साबित हो सकती है। आप चाहें तो वैक्स पॉलिश की जगह टेफ्लॉन की एक परत लगवा सकते हैं।
वैक्स पॉलिश करवाने से पहले ये जरूर ध्यान रखें कि आपकी कार साफ हो। धूल या गंदगी होने पर कार को वैक्स करवाना सही नहीं है। टॉप कोट पर दाग-धब्बे लगने से वैक्स पॉलिश या टेफ्लॉन कोट पेंट बचाव करता है।
कार को कवर करके पार्क करें
वैसे तो कार को पार्क करते समय कवर कर देना एक समझदारी का काम माना जाता है। हर बार पार्किंग के दौरान कार को कवर (Cover and Park Your Car) किया जाए ये भी मुमकीन नहीं होता है। हालांकि, अगर आप होली में अपनी कार को गंदी होने से बचाकर रखना चाहते हैं तो इसके लिए कार को पार्क करके कवर भी जरूर करें। कार की वैक्स या पॉलिश करवाकर इसे पार्किंग में कवर करके रख दें। इस तरह से रंग और पानी के छींटों से आपकी कार बची रह सकेगी।
कार के इंटीरियर को रखें सुरक्षित
कार को बाहर से बचाए रखने के साथ ही अंदर से भी सुरक्षित रखना जरूरी है। अगर आप होली के दिन अपनी कार को घर से बाहर लेकर जाते हैं और ये सोचते हैं कि वैक्स या पॉलिश की परत से कार को बाहर से बचाया रखा जा सकता है तो ये आपकी गलत सोच है, क्योंकि कार को इस तरह से बाहर से तो आप कार को गंदी होने से बचा लेंगे लेकिन ये अंदर से गंदी (Car Interior Protection Tips) हो सकती है।
इसलिए ध्यान रखें कि अगर आप होली के दिन कार को बाहर ले जा रहे हैं तो इसकी सारी खिड़कियां बंद रखें और अंदर में क्लिंग रैप या प्लास्टिक कवर का यूज जरूर करें। अपनी कार की सीट, डोरनॉब्स, स्टीयरिंग व्हील, कंट्रोल, हेडरेस्ट और बैकरेस्ट जैसे हिस्सों को इनसे कवर कर लें। ऐसे में अंदर बैठने पर भी आपकी कार गंदी होने से बची रहेगी।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें