---विज्ञापन---

ऑटो

हीरो स्प्लेंडर की बिक्री में 25% की गिरावट, लोगों ने क्यों बनाई दूरी, जानें 3 बड़े कारण

ओवरआल बिक्री के मामले में इस बार होंडा ने हीरो मोटोकॉर्प को पीछे छोड़ दिया है। हीरो से नंबर 1 का ताज छिन गया है। Splendor से अब ग्राहक दूरी बनाने लगे हैं। आइये जानते हैं इसके पीछे क्या कारण हैं

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 21, 2025 11:38

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इन दिनों अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Splendor Plus की खराब बिक्री से परेशान है। भले ही आज भी यह बाइक देश की बेस्ट सेलिंग बाइक है लेकिन इसकी बिक्री लगातार गिर रही है। वैसे ओवरआल बिक्री के मामले में इस बार होंडा ने हीरो मोटोकॉर्प को पीछे छोड़ दिया है। हीरो से नंबर 1 का ताज छिन गया है। Splendor से अब ग्राहक दूरी बनाने लगे हैं। आइये जानते हैं इसके पीछे क्या कारण हैं ? और बिक्री के मामले में कैसा रहा बीता महीना…

---विज्ञापन---

Splendor Plus की बिक्री में 25% की गिरावट

सेग्मेंट की लीडर हीरो मोटोकॉर्प  स्प्लेंडर प्लस की बिक्री में 25% की गिरावट आई है। फरवरी में इस बाइक की कुल  2,07,763 यूनिट बिकी हैं जबकि पिछले साल फरवरी में कंपनी ने इस बाइक की 2,77,939 यूनिट की बिक्री की थी।इस बार कंपनी पिछले साल की तुलना में 70,176 यूनिट का नुकसान हुआ।

हीरो स्प्लेंडर की बिक्री में 25% की गिरावट, लोगों ने क्यों बनाई दूरी, जानें 3 बड़े कारण दूसरे नंबर पर होंडा शाइन रही है, पिछले महीने कंपनी ने इस बाइक की कुल 1,54,561 यूनिट्स की बिक्री की और यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई है इसके अलावा तीसरे नंबर पर बजाज पल्सर ने अपनी जगह बनाई है पिछले महीने इस बाइक की 87,902 यूनिट की  बिक्री हुई।

---विज्ञापन---

Splendor Plus की बिक्री गिरने के 3 बड़े कारण

डिजाइन

हीरो मोटोकॉर्प Splendor Plus का डिजाइन अब काफी पुराना हो गया है । इसमें अब कुछ भी नया देखने को नहीं मिलता। जनरेशन बदल रही है लेकिन इस बाइक में अब नई बात नहीं रही। ऐसे में अब कंपनी को इसके डिजाइन पर काम करने की जरूरत है।

फीचर्स

Splendor Plus में भी बहुत एडवांस्ड फीचर्स नहीं है। यह बाइक अभी तक बहुत ही बेसिक फीचर्स के साथ आती है। जबकि इस समय अन्य बाइक में लेटेस्ट डिजाइन और एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। फीचर्स का कम होना इस बाइक की गिरती बिक्री का बाद कारण है।

कीमत

बाइक की कीमत 77,176 रुपये से शुरू होती है। यह अपने सेगमेंट की सबसे महंगी बाइक है और यह इसका तीसरा कमजोर पहलू है। इसी कीमत में या इसमें थोड़े और पैसे मिलाकर दूसरे ऑप्शन देखने लगता है।

यह भी पढ़ें: 31 मार्च से पहले FASTag का KYC करवा लें, वरना हो सकती है परेशानी

पंजाब के शंभू बॉर्डर से किसान आंदोलन हटाने का फायदा किसे?

View Results

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 21, 2025 11:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें