Hero Bikes: हर कोई ऐसी बाइक चाहता है जिसकी सर्विस और रोजाना ईंधन का खर्च कम हो। हीरो की इस सेगमेंट में एक शानदार बाइक है Hero Splendor Plus. इस बाइक में झन्नाटेदार 65 से 81 kmph तक माइलेज मिलती है। दिखने में डैशिंग यह बेहद लाइट वेट मोटरसाइकिल है।
4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
Splendor Plus में कंपनी 97.2 cc का इंजन देती है। यह इंजन 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलता है। इसका कुल वजन 112 kg है। कम वजन होने के चलते बाइक संकरी जगहों से आराम से निकल जाती है। इसे कम जगह में मोड़ना और कंट्रोल करना आसान है।
9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है
बाइक में बड़ा 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। सीट की हाइट 785 mm है। जिससे कम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं। बाइक का धाकड़ इंजन 7.91 bhp की पावर देता है। यह बाइक 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
4 वेरिएंट और 11 कलर ऑप्शन
शुरूआती कीमत 87198 हजार रुपये में बाजार में उपलब्ध है। इसमें 4 वेरिएंट और 11 कलर ऑप्शन मिलते हैं।bikewale वेबसाइट के मुताबिक 4360 रुपये डाउन पेमेंट देकर बाइक को खरीद सकते हैं। इस लोन स्कीम में खरीदने वाले को 36 महीनों में 9.5 % ब्याज देर के साथ 2957 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। डाउन पेमेंट में बदलाव कर प्रतिमाह किस्त में बदलाव संभव है।
बाइक के दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक
बाइक के दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें combined braking system है। बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलता है। बाइक स्मूथ रोड और खराब रास्तों दोनों पर हाई परफॉमेंस देने के लिए बनाई गई है। बाजार में यह बाइक TVS Sport को टक्कर देती है। बाइक