---विज्ञापन---

2789 रुपये प्रतिमाह पर मिल रही Hero Passion XTEC, 55 की माइलेज, 10 लीटर का फ्यूल टैंक

Hero Passion XTEC में इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, सर्विस रिमाइंडर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर का फीचर मिलता है।

Edited By : Amit Kasana | Nov 13, 2023 07:00
Share :
Hero Passion XTEC
Hero Passion XTEC

Hero Passion XTEC: बाजार में हाई माइलेज सस्ती बाइकों की काफी डिमांड रहती है। इसी सेगमेंट की एक धाकड़ बाइक है Hero Passion XTEC. यह बाइक 113.2 cc के दमदार इंजन के साथ आती है। बाइक में 10 लीटर का बड़ा फ्यूल टैक मिलता है, जो लॉन्ग रूट के लिए काफी मुफीद है। बाइक में जबरदस्त 9.15 PS की पावर मिलती है। यह बाइक सड़क पर 55 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में स्टाइलिश फ्रंट लुक और बड़ी हेडलाइट मिलती है।

---विज्ञापन---

केवल दो ही वेरिएंट

Hero Passion XTEC बाजार में शुरुआती कीमत 81038 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाइक के फ्रंट और रियर टायर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। हीरो की इस बाइक का टॉप मॉडल 85438 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। फिलहाल इसमें केवल दो ही वेरिएंट आते हैं। बाइक में अलॉय व्हील आते हैं। यह बाइक डुअल कलर में आती है। इसके फ्यूल टैंक पर ग्राफिक्स मिलते हैं।

---विज्ञापन---

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल

Hero Passion XTEC को 10000 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। इस लोन स्कीम में आपको तीन साल के लिए 9.7 फीसदी ब्याजदर के साथ प्रतिमाह 2789 हजार रुपये देने होंगे। डाउन पेमेंट में बदलाव कर प्रतिमाह किस्त बदली जा सकती है। इस दमदार बाइक में 15 PS की पावर मिलती है। बाइक में 9.79 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है। बाइक का कुल वजन 118 kg का है। इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। Hero Passion Pro Xtec एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर

बाजार में यह Bajaj Platina 110 H-Gear, Honda CD110 Dream, और TVS Radeon को टक्कर देती है। इस बाइक में इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, सर्विस रिमाइंडर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का फीचर मिलता है। बाइक में 90 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 18 इंच के टायर साइज मिलते हैं। यह हाई एंड बाइक है, जो स्मूथ राइड देती है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 13, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें