Wednesday, March 22, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Maruti Jimny का हेरिटेज एडिशन लॉन्च, देख THAR वाले भी कह रहे गलती कर दी ‘बॉस’

Suzuki Jimny हेरिटेज एडिशन में LED प्रोजेक्टेर हेडलैंप, 7.0-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले रिवर्स कैमरा

Maruti: मारुति सुजुकी ने मंगलवार को Jimny का नया हेरिटेज एडिशन लॉन्च किया है। यह Jimny का फाइव डोर वर्जन है। जनवरी में लॉन्च होने के बाद अब तक Jimny के करीबन 22,000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत और डिलीवरी डेट का खुलासा नहीं किया है।

रेट्रो लुक में है हेरिटेज एडिशन

कंपनी ने अपनी इस SUV से ऑटो एक्सो 2023 में पर्दा उठाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही इसकी आधिकारिक तौर पर इंडिया में लॉन्चिंग होगी। फिलहाल कंपनी ने ऑस्ट्रेलया में Suzuki Jimny के नए हेरिटेज एडिशन को लॉन्च किया है। यह नई कार रेट्रो लुक में है। इसमें व्हाइट, फॉरेस्ट ग्रीन, ब्लूश ब्लैक पर्ल और मीडियम ग्रे चार रंग उपलब्ध हैं।

और पढ़िए – लॉन्च हुई Hero की Super Splendor Xtec, 68 kmph की है माइलेज, कीमत बस इतनी सी

 

maruti jimny heritage
और पढ़िए –  सिंगल चार्ज में 490 KM चलेगी यह EV Car, ‘बाप रे बाप’ इतनी कम कीमत में मिल रहे ढेरों फीचर्स

कीमत बस इतनी सी

Suzuki Jimny हेरिटेज एडिशन में 7.0-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, LED प्रोजेक्टेर हेडलैंप, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले रिवर्स कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल और लैदर से रैप्ड स्टीयरिंग व्हील आदि आधुनिक फीचर्स हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 105hp की पावर और 134Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अनुमान है भारतीय बाजार में इसकी कीमत 10 से 12 लाख रुपये एक्स शोरुम रखी जा सकती है। कार एक्सपर्ट कहते हैं Jimny का भारतीय बाजार में इस सेग्मेंट में अकेली राज करने वाली महिन्द्रा THAR से सीधा कंपटीशन है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -