---विज्ञापन---

ऑटो

FASTag KYC किया? नहीं तो टोल प्लाजा पर रुक जाएगी आपकी गाड़ी, यहां जानें पूरा प्रोसेस

अगर आपका फास्टैग ब्लॉक हो गया है या टोल प्लाजा पर ट्रांजेक्शन फेल हो रहा है, तो इसकी वजह अधूरी KYC हो सकती है. जानिए फास्टैग KYC की जरूरत, इसके फायदे और ऑनलाइन-ऑफलाइन अपडेट करने का आसान तरीका.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Nov 12, 2025 16:35
फास्टैग यूज करने वालों के लिए जरूरी खबर!
फास्टैग यूज करने वालों के लिए जरूरी खबर! (Photo-News24 GFX)

FASTag KYC Update: देश में आज लगभग हर कार, बस और ट्रक पर फास्टैग लगा हुआ है. हाईवे पर टोल टैक्स चुकाने का यह सबसे आसान और तेज तरीका है. लेकिन बहुत से लोग एक बड़ी गलती कर देते हैं- वे अपनी फास्टैग KYC (Know Your Customer) पूरी नहीं कराते. इसका नतीजा यह होता है कि उनका फास्टैग अचानक ब्लॉक हो जाता है और टोल प्ला जा पर गाड़ी रुक जाती है. अगर आप चाहते हैं कि ऐसा कभी न हो, तो यह लेख आपके लिए है.

फास्टैग की KYC क्या होती है?

KYC का मतलब होता है Know Your Customer यानी ग्राहक की पहचान की पुष्टि करना. यह प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है कि फास्टैग का इस्तेमाल असली वाहन मालिक ही कर रहा है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि फास्टैग जारी करने से पहले या बाद में यूजर की KYC अपडेट होनी जरूरी है. अगर आपकी KYC अधूरी है, तो फास्टैग लिमिटेड यूज वाला माना जाएगा, जिसमें आप केवल एक तय राशि तक ही रिचार्ज कर पाएंगे.

---विज्ञापन---

KYC नहीं कराई तो क्या होगा?

अगर आपने KYC पूरी नहीं की है, तो आपका फास्टैग कभी भी ब्लॉक हो सकता है. कई यूजर्स की शिकायत रहती है कि खाते में बैलेंस होने के बावजूद टोल टैक्स का पेमेंट फेल हो जाता है- इसकी सबसे बड़ी वजह अधूरी KYC होती है. नतीजा यह होता है कि टोल प्ला जा पर लंबी कतार लग जाती है और आपको मैन्युअल कैश पेमेंट करना पड़ता है. इसलिए अगर आप नियमित रूप से हाईवे पर सफर करते हैं, तो KYC को समय पर पूरा करना बेहद जरूरी है.

फास्टैग KYC कराने की आसान प्रक्रिया

फास्टैग की KYC आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं.
ऑनलाइन तरीका-

---विज्ञापन---
  • उस बैंक या वॉलेट की वेबसाइट या ऐप खोलें, जहां से आपने फास्टैग खरीदा था.
  • वहां Fastag Services में जाएं और KYC Update का विकल्प चुनें.
  • अब अपने लॉगिन डिटेल डालें और आधार कार्ड, पैन कार्ड और गाड़ी की RC अपलोड करें.
  • सबमिट करने के बाद कुछ घंटों में आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा.

ऑफलाइन तरीका-

अगर आप चाहें तो नजदीकी बैंक शाखा या फास्टैग सर्विस सेंटर पर जाकर भी KYC कर सकते हैं. वहां आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे और सत्यापन के बाद आपका फास्टैग सक्रिय हो जाएगा.

ध्यान रखने वाली जरूरी बातें

  • फास्टैग से जुड़ा मोबाइल नंबर चालू रखें, क्योंकि OTP उसी नंबर पर आता है.
  • KYC अपडेट करने के बाद ही फास्टैग को पूरी तरह से एक्टिव माना जाएगा.
  • अगर आपने गाड़ी बेच दी है, तो पुराने फास्टैग को तुरंत बंद करवाएं.
    हर बैंक की प्रक्रिया थोड़ी अलग हो सकती है, इसलिए वही निर्देश फॉलो करें.

थोड़ी सावधानी, लंबा फायदा

KYC पूरी करना कोई मुश्किल काम नहीं है, लेकिन अगर इसे नजरअंदाज किया जाए तो यह सफर के दौरान बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है. कुछ मिनट की यह प्रक्रिया आपके फास्टैग को हमेशा एक्टिव रखती है और आपको टोल प्ला जा पर रोकने की नौबत नहीं आती. इसलिए अगर आपने अभी तक KYC नहीं कराई है, तो आज ही इसे पूरा कर लें- ताकि आपका सफर हमेशा बेफिक्र और सुगम बना रहे.

ये भी पढ़ें- पुरानी कार बेचते वक्त की एक गलती पड़ सकती है भारी, जानिए किन बातों का रखना है ध्यान

First published on: Nov 12, 2025 04:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.