---विज्ञापन---

लॉन्च से पहले इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को मिली 30000 से ज्यादा बुकिंग, सिंगल चार्ज में चलेगी 200km की रेंज

EZIO Gensol EV जोकि एक 3 पहियों वाली इलेक्ट्रिक कार है। लॉन्च से पहले ही इसे 30,000 की बुकिंग मिल चुकी है हालांकि यह एक B2B यानी बिजनेस टु बिजनेस ऑर्डर है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jan 27, 2025 10:28
Share :

EZIO Gensol EV: इस बार ऑटो एक्सपो 2025 कुछ ऐसे नए ब्रांड्स ने एंटी ली है, जिनके वाहनों से शहरों में मोबिलिटी का भविष्य सुनहरा हो सकता है। जो लोग टू-व्हीलर से सफ़र करते हैं या वो लोग जो कार से हैवी ट्रैफिक का सामना करते हैं उनके लिए छोटी माइक्रो इलेक्ट्रिक कारें बेहद उपयोगी साबित हो सकती हैं। भारत एक प्राइस सेंसिटिव मार्केट है इसलिए अब देश में कम बजट में इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्च होने का सिलसिला शुरू हो गया है। यही कारण है कि अब लोग इलेक्ट्रिक कारों पर शिफ्ट हो रहे हैं। ऐसी ही एक कंपनी है EZIO Electric, जिसने इस बार भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में अपनी जेनसोल ईवी (Gensol EV) से पर्दा उठाया।

30,000 से ज्यादा मिली बुकिंग

---विज्ञापन---

एक्सपो में इस छोटी सी इलेक्ट्रिक कार पेश करने के बाद, इसे खूब पसंद किया गया। कंपनी के मुताबिक  ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही कंपनी की इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को ग्राहकों ने इतना पसंद किया कि अब तक 30,000 से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है हालांकि यह एक B2B यानी बिजनेस टु बिजनेस ऑर्डर है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:  Hydrogen Trucks: 550km की माइलेज के साथ भारत में जल्द दौड़ेंगे TATA के हाइड्रोजन ट्रक

Gensol EV के फीचर्स

जेनसोल ईवी एक 3 पहियों वाली इलेक्ट्रिक कार है, लेकिन इसे कंपनी ने टैक्सी सर्विस के लिए तैयार किया है। लेकिन इसमें केवल 2 लोगों के बैठने  की जगह है। यह एक 2 सीटर इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी के CEO प्रतीक गुप्ता के मुताबिक ओला ने हमसे इस कार की संभावनाओं को जानने के लिए संपर्क किया है।

कंपनी इस कार को साल की दूसरी छमाही में बाजार में उतार सकती है। सबसे पहले इस कार को बेंगलुरु में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद कंपनी इसे दिल्ली और अन्य शहरों में उतारने वाली है।

दुनिया के अन्य बाजारों की तरह भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, अभी भी इलेक्ट्रिक कारें कीमत के मामले में परंपरागत पेट्रोल वाहनों की तुलना में महंगी होती हैं, लेकिन धीरे-धीरे EVs बजट में फिट बैठने वाली हैं।

यह भी पढ़ें:  400km की रेंज के साथ Mahindra की सस्ती EV जल्द होगी लॉन्च! Nexon EV से होगा मुकाबला

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 27, 2025 10:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें