---विज्ञापन---

Ducati India का बड़ा ऑफर, इस धांसू बाइक पर दे रही है 2 लाख रुपये की छूट

Ducati Monster Bike: डुकाटी इंडिया ने अपनी धांसू बाइक मॉन्स्टर पर 1.97 लाख रुपये की छूट की घोषणा की है। ऑफर की लास्ट डेट 30 नवंबर है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Apr 24, 2024 18:43
Share :
Ducati Monster Bike

Ducati Monster Bike: बाइक खरीदने का मन रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशबरी है। दिग्गज टू व्हीलर कंपनी डुकाटी इंडिया ने अपनी धांसू बाइक मॉन्स्टर पर 1.97 लाख रुपये की छूट की घोषणा की है। इस ऑफर के बाद बाइक की शुरुआती कीमत 12.95 लाख रुपये घटकर अब 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। यहां देने की बात ये कि यह डिस्काउंट ऑफर 30 नवंबर तक उपलब्ध होगा। डुकाटी मॉन्स्टर दो वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड और एसपी में आता है। नीचे इस बाइक की खासियतों और ऑफर के बारे में विस्तार में जानते हैं।

डुकाटी मॉन्स्टर बाइक पर 1.97 लाख रुपये की छूट

प्रमोशन तस्वीर के मुताबिक, 30 नवंबर 2023 तक डुकाटी मॉन्स्टर पर 1.97 लाख रुपये की छूट मिलेगी। इस ऑफर के बाद मोटरसाइकिल की कीमत 12.95 लाख रुपये से घटकर 10.99 लाख रुपये गई है। ये कीमतें एक्स-शोरूम है। ऐसे में जो भी ग्राहक इस बाइक को खरीदना चाहते हैं वो 30 नवंबर से पहले बुक कर लें ताकी ऑफर का लाभ लेकर इसे सस्ते में खरीदा जा सके।

---विज्ञापन---

View this post on Instagram
https://fujifilm-x.com) 5px; flex-grow: 0; margin-right: 14px; margin-left: 2px;”>

---विज्ञापन---

A post shared by BikeWale (@bikewaleindia)

Ducati Monster: इंजन

डुकाटी मॉन्स्टर (Ducati Monster Bike) 937cc लिक्विड-कूल्ड इंजन के  साथ आता है, जो 9,250rpm पर 110bhp और 6,500rpm पर 93Nm पावर जनरेट करता है। इस बाइक में स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच और अप-एंड-डाउन क्विक शिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स जैसी फीचर्स मौजूद हैं।

https://www.instagram.com/p/Cy_dt_vIkz-/

फीचर्स

इस डुकाटी नेकेड स्पोर्ट्स बाइक में 4.3 इंच का फुल-कलर टीएफटी पैनल, डायनेमिक टर्न सिग्नल, मोबाइल को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी कनेक्टर, कॉर्नरिंग एबीएस और पावर लॉन्च सहित कई अन्य फीचर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं इस पावरफुल बाइक में तीन राइडिंग और पावर मोड भी हैं।

ये भी पढ़ेंः ठंड में कार का ब्लोअर चलाने के बाद होता है सिरदर्द, तो आप कर रहे हैं यह गलती

17 इंच के अलॉय व्हील से लैस है मॉन्स्टर

इसके अलावा इस बाइक में 43mm अप-साइड-डाउन फोर्क्स और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक शामिल हैं। इस डुकाटी मोटरसाइकिल में ब्रेकिंग के लिए डुअल 320mm फ्रंट डिस्क और सिंगल 245mm रियर डिस्क ब्रेक है। मॉन्स्टर में 17 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं, जो बाइक की लुक और बढ़ा देता है और लोगों को आर्षित करता है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 22, 2023 08:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें