अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनिया के तमाम देशों के खिलाफ टैरिफ की घोषणा की है। इस टैरिफ से अमेरिका से भारत को भी बड़ा झटका लगा है। ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगा दिया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऑटो टैरिफ लगाने से अमेरिका को हर साल 100 अरब डॉलर यानी 8.6 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो सकता है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य रिपोर्ट में भारत को 25% टैरिफ से 31 बिलियन डॉलर यानी 2.65 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ग वार्नर के ग्लोबल डायरेक्टर, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, चंद्रशेखर कृष्णमूर्ति के अनुसार, इन टैरिफ के कारण वाहन बिक्री में मंदी आ सकती है। यह वाहन की कीमतों में बढ़ोतरी और मांग में गिरावट ला सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि ऑटो सेक्टर सालाना करीब 6.79 बिलियन वैल्यू के कार पार्ट्स अमेरिका को निर्यात करता है। भारत में उद्योग के बेनिफिशरीज ने टैरिफ पर अधिक स्पष्टता की मांग की है, विशेष रूप से इस बारे में कि कौन से विशिष्ट ऑटो पार्ट्स कितना टैरिफ होगा।इस समय, अमेरिका ऑटो असेंबली प्लांट में निर्मित कोई भी कार केवल अमेरिकी भागों से नहीं बनी है।
ज्यादातर पार्ट्स किये जाते हैं। ट्रंप के बिजनेस और मैन्युफैक्चरिंग के सलाहकार पीटर नवारो ने दावा किया था कि ये टैरिफ ऑटोमेकर्स को अपना उत्पादन अमेरिकी प्लांट में ट्रांसफर करने के लिए मजबूर करेंगे, जिससे संयुक्त राज्य अमेरिका में अधिक नौकरियां पैदा होंगी।
— The White House (@WhiteHouse) April 2, 2025
मेक अमेरिका वेल्थी अगेन इवेंट’ को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका अन्य देशों से मोटरसाइकिलों पर केवल 2.4% टैरिफ वसूलता है। थाईलैंड और अन्य देश बहुत अधिक कीमत वसूल रहे हैं जैसे भारत 70%, वियतनाम 75% और अन्य उससे भी अधिक टैरिफ वसूल रहे हैं… मैं इस आपदा के लिए इन अन्य देशों को बिल्कुल भी दोषी नहीं मानता। मैं उन पूर्व राष्ट्रपतियों और पिछले नेताओं को दोषी मानता हूँ जो अपना काम नहीं कर रहे थे… आज आधी रात से हम सभी विदेशी निर्मित ऑटोमोबाइल पर 25% टैरिफ लगाएंगे।”
यह भी पढ़ें: Family के लिए सबसे भरोसेमंद स्कूटर, सामान रखने के लिए मिलेगी खूब जगह