---विज्ञापन---

24km का माइलेज, 8.99 लाख कीमत, आ गई Tata Nexon CNG, खरीदने से पहले ये फीचर्स करें चेक

Tata Nexon CNG अब भारत में आ चुकी है इसकी कीमत 9 लाख रुपये से सभी कम रखी है। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है और सेफ्टी के लिए इसमें जबरदस्त फीचर्स को शामिल किया है। इसमें भी अपने डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Sep 25, 2024 09:10
Share :

Tata Nexon CNG: कार निर्माता कंपनी ताता मोटर्स ने भारत में अपने CNG पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए और साथ ही फेस्टिव सीजन में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अब नई Nexon iCNG को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है। वैसे टाटा ने पहले ही इस गाड़ी को लॉन्च किये बिना ही दिखा दिया था लेकिन डिटेल्स और लॉन्च का खुलासा नहीं किया गया था। खैर अब यह बाजार में आ चुकी है। Nexon iCNG की एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये रखी गई है। अगर आप इस गाड़ी को खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में…

क्या ख़ास है नई Tata Nexon CNG में

टाटा नेक्सॉन अकेली ऐसी SUV है जो पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और अब CNG में भी मिलती है। यानी गाड़ी एक और रूप अनेक हैं। अब जैसी आपकी जरूरत वैसा मॉडल आप आसानी से चुन सकते हैं। नई Nexon CNG को कुल 8 वेरिएंट्स में उतारा है जिसमें स्मार्ट (O), स्मार्ट प्लस, स्मार्ट प्लस S, प्योर, प्योर S , क्रिएटिव, क्रिएटिव प्लस और फियरलेस प्लस S शामिल है। इसमें अलग-अलग फीचर्स आपको मिलेंगे।

---विज्ञापन---
TATA NEXON

TATA NEXON

डिजाइन में नहीं किये बदलाव

Nexon CNG के डिजाइन में कंपनी ने किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। यह एकदम नए फेसलिफ्ट मॉडल की तरह ही है बस इसके बूट में CNG किट को इंस्टाल कर दिया गया है। डिजाइन की बात करे तो इसमें स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप देखने को मिलता है इसके साथ ही चौड़े अपर ग्रिल सेक्शन पर टाटा का LOGO आप देख सकते हैं। सामने एक बड़ी ग्रिल देखने को मिलती है। नई नेक्सन में नए सीक्वेंशियल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट दिया गया है।

Tata Nexon CNG

---विज्ञापन---

इंटीरियर और फीचर्स

टाटा नेक्सॉन CNG के केबिन ठीक वैसा ही है जैसा फेसलिफ्ट मॉडल का है। यहां पर नए डिजाइन वाला टचस्क्रीन सेट-अप और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, इसका डिजाइन इम्प्रेस नहीं करता। इसमें थे पतले AC वेंट्स दिए ज्ञ हैं। डैशबोर्ड का डिजाइन अच्छा है और यहां पर सिर्फ जरूरत के बटन्स ही देखने को मिलते हैं जो फीचर्स ऑपरेशन को बेहतर और आसान बनाते हैं। डैशबोर्ड में कार्बन-फाइबर जैसी फिनिश के साथ लेदर इन्सर्ट भी मिलता है।

इस गाड़ी में फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है और दूसरी स्क्रीन के तौर पर 10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसका साउंड काफी दमदार है जो म्यूजिक के मजे को बढ़ा देता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके वेरिएंट में वायरलेस चार्जर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और एयर प्यूरिफायर जैसे फीचर्स दिए गये हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ESC, 3-पॉइंट सीट बेल्ट, इमरजेंसी और ब्रेकडाउन कॉल असिस्टेंट की सुविधा दी गई है।

परफॉर्मेंस और माइलेज

Nexon CNG में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया है जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। यानी दो छोटे-छोटे CNG सिलिंडर दिए गये हैं जिसकी वजह से बूट स्पेस में कोई कमी नहीं रहती और आप काफी सामान इसमें रख सकते हैं।

इसमें 321 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। पावर इ बात की जाए तो CNG मोड पर यह इंजन 99bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि Nexon CNG, 24km/kg का माइलेज देगी।

क्या आपको खरीदनी चाहिए Nexon CNG?

अगर आपको किफायती SUV  की तलाश है जिसमें सेफ्टी की पूरी गारंटी मिले तो आप टाटा Nexon CNG को चुन सकते हैं। खास बात ये है कि इसमें बूट स्पेस की समस्या नही है। लेकिन टाटा मोटर्स की After Sales Service सबसे खराब मानी है जिस पर टाटा को भी बहुत काम करना है।

यह भी पढ़ें: Nissan Magnite Facelift का टीजर जारी, Punch और Exter के लिए बनेगी सिर दर्द!

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Sep 25, 2024 09:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें