---विज्ञापन---

ऑटो

28km का माइलेज देगी Citroen की नई CNG कार, जानें कितनी है कीमत

Citroen C3 के CNG वर्जन के लिए ग्राहकों को एक्स्ट्रा 93,000 रुपये ज्यादा देंने होंगे। इससे कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। इसे रेट्रोफिट प्रोग्राम के जरिए सभी डीलरशिप पर सीएनजी किट के साथ उपलब्ध है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 16, 2025 08:18

Citroen C3 CNG: भारत में मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स की CNG कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है। इन्हीं दोनों कंपनियों के पास सबसे ज्यादा CNG मॉडल भी हैं। जबकि हुंडई के पास बहुत ज्यादा CNG मॉडल नहीं हैं। देश में CNG कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब Citroen ने अपनी एंट्री लेवल कार C3 को CNG किट के साथ पेश किया है। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी, डीलर-लेवल CNG किट ऑफर कर रही है, और जिसके लिए ग्राहकों से 93,000 रुपये चार्ज किये जाएंगे। CNG किट की कीमत काफी ज्यादा है जिसकी वजह से Citroen C3 वैल्यू फॉर मनी साबित नहीं हो पाती है। कंपनी को समझना होगा कि एक तो वैसे ही भारत में इनकी कारों की बिक्री बेहद खराब है और ऊपर से अगर मॉडल भी किफायती नहीं हुए तो सेल में दिक्कत आ सकती है।

कीमत और वैरिएंट

---विज्ञापन---

Citroen C3 CNG की एक्स-शो रूम कीमत 7.16 लाख रुपये से लेकर 9.24 लाख रुपये तक जाती है। इसे चार वेरिएंट लाइव, फील, फील (O) और शाइन में लेकर आया गया है। इसपर भी C3 की तरह ही 3 साल/1 लाख किलोमीटर की वारंटी मिल रही है। Citroen C3 डिजाइन और स्पेस के मामले में काफी बेहतर कार है, लेकिन इसमें क्वालिटी औसत नजर आती है।

इंजन और माइलेज

---विज्ञापन---

Citroen C3 CNG में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया है, जो पेट्रोल पर चलने पर 82 hp की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। एक किलो CNG में यह कर 28km तक का माइलेज ऑफर करेगी। लेकिन CNG मॉडल में  टॉर्क कितना मिलेगा ? इस बारे में अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कंपनी ने इसके रियर सस्पेंशन को अपग्रेड करके पहले से बेहतर बनाया गया है,  ताकि राइड क्वालिटी बेहतर हो ।

Citroen C3 CNG में मिलेंगे ये फीचर्स

इस कार में आसानी से पेट्रोल और CNG के बीच स्विच करने की सुविधा मिलती है। यह फैक्ट्री-इंजीनियर कैलिब्रेशन 2.66 रुपये प्रति किमी की रनिंग लागत के साथ ऑप्शनल फ्यूल के इस्तेमाल के साथ ही बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है। कंपनी को उम्मीद है कि Citroen C3 CNG ग्राहकों को पसंद आएगी। माइलेज के मामले में यह कार मारुति से लेकर टाटा की CNG करों को कड़ी टक्कर दे सकती है। अब ग्राहकों को यह कार कितना पांड आती है? यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा।

यह भी पढ़ें: 2.50 लाख लोगों ने खरीदी Mahindra की ये SUV, बिक्री में तोड़े सारे रिकॉर्ड

First published on: May 16, 2025 08:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें