---विज्ञापन---

ऑटो

कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट में हुई रिकॉर्ड बिक्री-SIAM

वित्त वर्ष 2025 भारतीय पैसेंजर वाहनों की बिक्री ने एक रिकॉर्ड बनाया है। जिसमें अब तक का सबसे अधिक घरेलू कारोबार और निर्यात हुआ। आइये जानते है किस कंपनी बेचे कितने वाहन।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 16, 2025 14:19

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी किये हैं। SIAM के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 25 के दौरान देश में पैसेंजर वहनों (PV) की बिक्री ने शानदार प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं यूटिलिटी वाहनों (UVs) की बिक्री को भी ग्रोथ मिली है। वित्त वर्ष 25 में पैसेंजर सेगमेंट में 43,01,848 यूनिट्स की बिक्री हुई जो सबसे ज्यादा है जबकि वित्त वर्ष 24 में 42,18,750 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस बार 1.97% (y-o-y) की ग्रोथ मिली है।SIAM ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि नए मॉडल लॉन्च ने ग्राहकों को आकर्षित किया है। इसके अलावा, आकर्षक छूट और बढ़िया मार्केटिंग ने विकास की गति को समर्थन दिया और वॉल्यूम को बनाए रखने में मदद की।

टॉप 5 डोमेस्टिक कार कंपनी (FY25)

  • मारुति सुजुकी: 17,60,767 यूनिट्स
  • हुंडई मोटर: 5,98,666 यूनिट्स
  • टाटा मोटर्स: 5,69,245 यूनिट्स
  • महिंदा एंड महिंद्रा: 5,51,487 यूनिट्स
  • टोयोटा: 3,09,230 यूनिट्स

एक्सपोर्ट सेगमेंट में भी पैसेंजर सेगमेंट में जबरदस्त ग्रोथ हुई है। वित्त वर्ष 25 में 7,70,364 यूनिट्स को एक्सपोर्ट  किया जिससे 14.62% की ग्रोथ (YoY) हुई। इस बार मारुति से लेकर हुंडई ने शानदार प्रदर्शन किया है।

---विज्ञापन---

टॉप 5 एक्सपोर्ट कार कंपनी (FY25)

  • मारुति सुजुकी इंडिया: 3,30,081 यूनिट्स
  • हुंडई मोटर इंडिया: 1,63,386 यूनिट्स
  • निसान मोटर इंडिया यूनिट्स: 71,334 यूनिट्स
  • होंडा कार्स इंडिया: 60,229 यूनिट्स
  • वोक्सवैगन इंडिया: 49,543 यूनिट्स

सियाम ने कहा, “निर्यात में बढ़ोतरी लैटिन अमेरिका और अफ्रीका के बाजारों के लिए भारत में निर्मित किए जा रहे ग्लोबल मॉडलों की मांग से प्रेरित है। कुछ कंपनियों ने विकसित बाजारों में निर्यात भी शुरू कर दिया है।

भारत में लगातार नए-नए मॉडल लॉन्च हो रहे हैं। आने वाले समय में हाइब्रिड और EV पर निर्माताओं का ज्यादा फोकस रहेगा। आपको बता दें कि पिछले 3 महीनों में गाड़ियों की कीमतों में 3 बार इजाफा हो चुका है और इस सीधा असर ग्राहकों की जेब पर भी पड़ता है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कार कंपनियां लगातार ऑफर्स और डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: MG की इस SUV पर 4 लाख का डिस्काउंट, लंदन जाने का भी मौका, जानें ऑफर

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Apr 16, 2025 02:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें