---विज्ञापन---

Used Car: 2.63 लाख में मिल रही है 6.89 लाख वाली Maruti Wagon R CNG, यहां से करें डील पक्की

Used Maruti Wagon R: अगर आप एक पुरानी वैगन-आर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन लेकर आये हैं जो आपके लिए वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकते हैं...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jan 9, 2025 12:06
Share :
Maruti WagonR
image credit: spinny

Used Maruti Wagon R: भारत में छोटी कारों की बिक्री खूब होती है। 25 सालों से देश की सबसे पसंदीदा कार वैगन-आर की डिमांड इस समय सबसे ज्यादा है। खास बात ये है कि नई कार के साथ सेकंड हैंड कार बाजार में भी यह कार खूब बिकती है। शानदार Re-Sale वैल्यू होने की वजह से यह आसानी से खरीदी और बेची जाती है। नई Maruti Wagon R 1.0 VXI मॉडल की  की कीमत (एक्स-शोरूम) कीमत जहां 6.89  लाख रुपये है वहीं सेकंड हैंड कार बाजार में इसकी कीमत 2.63 लाख है। यह एक CNG मॉडल है। आइये जानते हैं…

---विज्ञापन---

2014 Maruti Wagon R 1.0 VXI

Cars24 पर पुरानी कारों पर बेस्ट डील आपको मिल जाएगी अगर आप भी अपनी फैमिली के लिए एक छोटी कार की तलाश में हैं तो यहां पर Maruti WagonR काफी कम दाम मिल जायेगी। cars24 पर एक साल 2014 मॉडल की वैगनआर कार उपलब्ध है, जसकी कीमत 2.63 लाख रुपये है। आप इसके 6,474 रुपये महीने की EMI पर भी इस ले सकते है। EMI कम या ज्यादा भी कर सकते है। यह कार कुल 81,824 किलोमीटर तक चली है और यह 2nd Owner मॉडल है। वाइट कलर में ये कार आपको है, लेकिन यह CNG में भी आपको मिल रही है।

---विज्ञापन---

Maruti WagonR VXI

वहीं True Value पर आपको साल 2014 मॉडल की वैगन-आर मिल जायेगी, यह कार सफ़ेद रंग में है और साफ़-सुथरी है। कार कुल 72,088 किलोमीटर चली है यह 1st Owner मॉडल है। अगर आप इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो Maruti True से संपर्क सकते है। वैगन-आर फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें स्पेस की कोई कमी नहीं है।

सेकंड हैंड वैगन-आर खरीदते समय इन बातों रखें ध्यान

अगर आप सेकंड हैंड कार में डील करने जा रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का भी ध्यान रखने की जरूरत है। सबसे पहले कार को पूरी से चेक करें। टायर्स को भी देखें। कार स्टार्ट करके जरूर चेक करें। गाड़ी के स्टीयरिंग व्हील को भी ध्यान से चेक करें। गाड़ी के साइलेंसर के निकलने वाले धुंए के रंग पर ध्यान दें। यदि धुंए का रंग नीला, काला है तो समझ जाएं कि इंजन में कोई खराबी है। कार के सभी पेपर्स ठीक प्रकार से देख लें। गाड़ी की बॉडी को भी चेक करें।

यह भी पढ़ें:  नई Renault Duster के लिए करना होगा अभी और इतंजार, कंपनी ला रही है ये दो नई कारें

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 09, 2025 12:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें