TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले ये एक काम चेक करें, वरना हो सकता है धोखा!

अक्सर यह भी देखे को आता है कि जिस सेकंड हैंड घर ले आते हैं वो तो चोरी की निकली। और बाद ऐसे ग्राहकों को तगड़ा नुकसान होता है। लेकिन कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखा जाये तो आप भी ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं।

Used Car Buying Tips: देश में सेकंड हैंड कारों की डिमांड अच्छी है। अब तो कई सारे पोर्टल और ऑफ लाइन स्टोर्स आ गये हैं,जहां से आप पुरानी कार आसानी से खरीद सकते हैं। लेकिन कुछ गलतियां ऐसी भी हो जाती हैं जिनके बाद डील खराब खराब हो जाती है। अक्सर यह भी देखने में  आता है कि जिस पुरानी कार को हम ख़ुशी-ख़ुशी घर ले आते हैं तो चोरी की निकली और हो जाता है तगड़ा नुकसान। आपको बात दें कि आजकल लोग चोरी की गाड़ियां बेच रहे हैं, कई बार पुलिस ने ऐसे काफी लोगों को पकड़ा भी है। अब ऐसे में लोग एक पुरानी कार खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए हम कुछ जरूरी बातों की जानकारी दे रहे हैं ताकि वो आसानी से इस बात का पता लगा सकें कि जो पुरानी कार वो खरीद रहे हैं वो कहीं चोरी की तो नहीं  है... M परिवहन ऐप करेगी हेल्प पुरानी कार पर डील लॉक करने से पहले M परिवहन ऐप डाउनलोड करें, फिर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर, उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इससे आप ठगी का शिकार होने से बच  जाएंगे। इन वेबसाइट की मदद ले सकते हैं आप सरकार के जोनल इंटीग्रेटेड पुलिस नेटवर्क (zipnet) पोर्टल पर जाकर भी पुरानी गाड़ी के बारे में आधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां आपको चोरी हुए बाहन के बारे में भी पूरी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। बस आपको गाड़ी की डिटेल्स भरनी होगी और आपके सामने कार की पूरी हिस्ट्री आ जाएगी । इन बातों का रखें ध्यान पुरानी कार लेने से पहले, गाड़ी के सभी ओरिजिनल पेपर्स ठीक से चेक करें। जिससे भी आप गाड़ी खरीद रहे हैं उसकी भी पूरी डिटेल्स आपके पास होनी जरूरी है। फोटोकॉपी के रूप में अगर डाक्यूमेंट्स दिखाए जा रहे हैं तो, भरोसा ना करें, ये फर्जी हो सकते हैं। तस्सली से सौदा करें। यह भी पढ़ें: 107 रुपये में पूरे महीने चलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 1 लाख लोग खरीद चुके हैं


Topics:

---विज्ञापन---