कल यानी 1 अप्रैल से नई कार ख़रीदना महंगा हो जायेगा। इनपुट कॉस्ट में हुए इजाफे चलते कार कंपनियों को कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है। वहीं 31 मार्च तक ही आपको नई कार पर डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप अभी भी नई कार पर बेस्ट डील पाना चाहते हैं तो आपके पास आज का ही दिन शेष बचा है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस कार पर आपको कितनी बचत होगी। डिस्काउंट सिर्फ नई कार पर है। इसलिए ऑफर्स की पूरी जानकारी लेने के बाद ही कार खरीदें।
Mahindra XUV 700 पर 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट
आज अगर आप Mahindra XUV 700 खरीदने जाते हैं तो आपको इस गाड़ी पर 75,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा। यह डिस्काउंट केवल आज (31 मार्च) रात 12 बजे तक लागू रहेगा। डिस्काउंट का फायदा आज ही उठा सकते हैं क्योंकि कल से से कीमतों में इजाफा हो जायेगा। आपको बता दें कि महिंद्रा XUV700 के टर्बो–पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स पर यह डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो हाई–स्पेक AX7 और AX7 L ट्रिम्स पर है। लेकिन इसके लो–स्पेक वेरिएंट की कीमतों पर किसी तरह का डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
Tata की कारों पर 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट
टाटा मोटर्स ने अपनी अपनी गाड़ियों पर इस महीने 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया है। इस महीने Tata Harrier और Safari पर 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दने कि टाटा के कुछ डीलर्स के पास अभी भी सफारी और हैरियर का पुराना स्टॉक (MY2024) बचा हुआ है, जिसे क्लियर करने के लिए डिस्काउंट दिया जा रहा है।
जबकि 2025 मॉडल पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा टियागो पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि Altroz पर 1.35 लाख रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है इसके अलावा टाटा कर्व पर 30,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। ये अभी डिस्काउंट 2024 मॉडल पर हैं.. ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए टाटा डीलर्स से संपर्क करें।
Maruti Suzuki की कारों पर डिस्काउंट
मारुति सुजुकी बलेनो पर 67100 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा बलेनो के रीगल एडिशन पर 42,760 रुपये तक का एक्सेसरीज पैकेज दिया जा रहा है। इसके अलावा Alto K10 कार पर 83,100 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।वहीं स्विफ्ट कार को अगर आप इस महीने खरीदने जाते हैं तो आपको 58,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।
तो वहीं वैगन–आर खरीदने पर आप पूरे 73,100 रुपये तक की बचत कर सकते है। डिस्काउंट का फायदा सिर्फ 31 मार्च तक उठाया जा सकता है। अगले महीने से मारुति की कारों की कीमत में 4% तक का इजाफा होगा।
Hyundai की कारों पर बंपर डिस्काउंट
आज के महीने में हुंडई अपनी कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही हैं। हुंडई i20 पर इस महीने आप पूरे 50,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा हुंडई अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दे रही है। वहीं Exter पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्रैंड 10 नियोस पर 53,000 की बचत की जा सकती है।
डिस्काउंट का फायदा केवल 31 मार्च रात 12 बजे तक उठाया जा सकता है। डिस्काउंट देने के पीछे अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करना रहेगा। अगर आप इन दिनों नई कारों को खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर देर ना करें और कीमत बढ़ने से पहले नई कार अपने हजर लायें।
यह भी पढ़ें: अब हर नए टू-व्हीलर के साथ दो ISI हेलमेट देना जरूरी, इन आंकड़ों से समझिए फैसले की वजह