TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

BSA Gold Star 650: Dashing लुक्स और 652 cc का पावरफुल इंजन, जानें इंडिया में कब लॉन्च होगी यह Cruiser bike

BSA Gold Star: British मोटरसाइकिल कंपनी BSA अपनी धाकड़ बाइक BSA Gold Star 650 को इंडियन टू व्हीलर मार्केट में लॉन्च करने की योजना में है। क्रूजर लुक्स वाली इस बाइक में 652 cc का पावरफुल इंजन है। फिलहाल यह बाइक यूके में बेची जाती है। 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ बाइक का इंजन 45bhp […]

BSA Gold Star 650
BSA Gold Star: British मोटरसाइकिल कंपनी BSA अपनी धाकड़ बाइक BSA Gold Star 650 को इंडियन टू व्हीलर मार्केट में लॉन्च करने की योजना में है। क्रूजर लुक्स वाली इस बाइक में 652 cc का पावरफुल इंजन है। फिलहाल यह बाइक यूके में बेची जाती है।

5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ बाइक का इंजन 45bhp की पावर जेनरेट करता है

5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ बाइक का इंजन 45bhp की पावर और 55 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मोटरसाइकिल के हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ट्विन रियर स्प्रिंग्स दिए गए हैं। मोटरसाइकिल के दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क और वायर-स्पोक व्हील इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं। और पढ़िए अरे यह क्या हुआ? TVS Apache या iQube नहीं, कंपनी के इस टू व्हीलर की मार्केट में हाई डिमांड [caption id="attachment_190164" align="alignnone" ] BSA Gold Star 650[/caption]
और पढ़िए –  1 अप्रैल से बंद होने जा रहीं यह 5 कारें, देख लें कहीं आपकी कार का नाम तो लिस्ट में नहीं

यह बाइक सीधे तौर पर Royal Enfield Interceptor 650 को टक्कर देगी

भारतीय बाजार में यह बाइक सीधे तौर पर Royal Enfield Interceptor 650 को टक्कर देगी। फिलहाल कंपनी ने इस बाइक की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। वेबसाइट bikewale के मुताबिक यह बाइक शुरूआती कीमत 3 से 3.30 लाख एक्स शोरुम में मिलेगी और यह दिसंबर 2023 तक लॉन्च हो सकती है।

BSA Gold Star 650 modern retro मोटरसाइकिल है

BSA Gold Star 650 modern retro मोटरसाइकिल है। इसमें सेमी-डिजिटल लेआउट के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाता है। ओडोमीटर के लिए एलसीडी के साथ एक एनालॉग स्पीडोमीटर है। कंसोल में एक टैकोमीटर और एक डिजिटल फ्यूल गेज मिलता है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.