Bajaj Pulsar bikes details in hindi: बजाज अपनी बाइक में हाई स्पीड देता है। Bajaj Pulsar कंपनी का बेहद हाई डिमांड ट्रिम है। इसमें अलग-अलग वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। कंपनी अपने हर वेरिएंट में यंगस्टर्स और मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर शानदार सेफ्टी फीचर्स और माइलेज देती है। आइए आपको एक-एक करने Bajaj Pulsar के अलग-अलग इंजन पावर की मोटरसाइकिलों के बारे में बताते हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो नंवबर 2023 में Bajaj Pulsar की कुल 1.30 लाख यूनिट्स की सेल हुई थी। जबकि नवंबर 2022 में यह संख्या केवल 72735 यूनिट थी।
Bajaj Pulsar 125
इस शानदार बाइक में 124.4 cc का इंजन है। यह बाइक 11.5 लीटर फ़्यूल टैंक के साथ आती है, जिससे आप लंबी दूरी के सफर पर जा सकते हैं। Bajaj Pulsar 125 तेज स्पीड में 50 kmpl की माइलेज देती है। यह शुरुआती कीमत 82712 रुपये में ऑफर की जा रही है। इसके बाजार में छह वेरिएंट आते हैं।
नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर देखें Bajaj Pulsar N150
Bajaj Pulsar N150
बजाज की यह बाइक 14.3 bhp की हाई पावर जनरेट करती है। Bajaj Pulsar N150 का बेस मॉडल 1.18 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह (Bajaj Pulsar bikes) 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस हाई पावर बाइक में 149.68 cc का इंजन दिया गया है। यह हाई स्पीड बाइक है, इसकी टॉप स्पीड 115 Kmph है। यह 48.5 kmpl की माइलेज देती है।
Bajaj Pulsar N160
इसका सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) एडिशन 1.22 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। ABS तेज रफ्तार बाइक को कंट्रोल करता है। बाइक में LED हेडलाइट और डीआरएल दिए गए हैं। Bajaj Pulsar N160 में 164.82 cc का इंजन मिलता है। यह बाइक 15.68 bhp की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। बाइक के आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। (bikes under 1 lakhs)
नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर देखें Bajaj Pulsar NS125
Bajaj Pulsar NS125
भारी-भरकम दिखने वाली इस बाइक का वजन 144 kg है। जिससे इसे सड़क पर चलाने में दिक्कत नहीं होती। Pulsar NS125 में 124.45 cc की इंजन कैपेसिटी है, जो चलते हुए लगभग 46.9 kmpl की माइलेज देती है। इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक और 805 mm का सीट हाइट दिया गया है। यह बाइक 5 स्पीड मैनुअल (Bajaj Pulsar bikes) ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक मिलते हैं।