Bajaj Fighter CNG Bike Update: इस समय भारत में बजाज की पहली नई CNG बाइक को लेकर बाजार काफी गर्म है। 18 जून को यह बाइक लॉन्च होने जा रही है। हर किसी को इंतजार है कि आखिर कैसी होगी भारत की पहली CNG बाइक ? लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक नई CNG बाइक का नाम फाइटर (Fighter) ही होगा और यह 125cc इंजन में ही आएगी। इसमें सीएनजी सिलेंडर को बाइक के सेंटर में फिट किया जाएगा ताकि स्पेस की कोई दिक्कत न हो।
बजाज ऑटो ने हर महीने 20,000 CNG बाइक बेचने का लक्ष्य रखा है। इतना ही नहीं कंपनी आने वाले महीनों में 5-6 CNG बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है जिनमें 3 मॉडल इस साल के अंत तक और बाकी बचे मॉडल अगले आल की शुरूआत में लॉन्च किये जा सकते हैं।
आधा रह जाएगा पेट्रोल का खर्च
बजाज का दावा है कि पेट्रोल चलने वाली बाइक्स की तुलना में नई CNG बाइक काफी सस्ती पड़ने वाली हैं यानी आपके पेट्रोल का खर्च आधा रह जायेगा। यानी यह बाइक आपको काफी सस्ती पड़ने वाली है। CNG बाइक पूरी तरह से नए नाम के साथ आयेगी। बजाज की नई CNG बाइक को कई बार टेस्टिग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है, लेकिन डिजाइन को लेकर बहुत ज्यादा खुलासा नही हो पाया है।
125cc इंजन में आएगी CNG बाइक
कन्फर्म हो गया है कि बजाज की नई CNG बाइक 125cc इंजन में आएगी। इसकी कीमत भी कम नही होगी। यह थोड़ी प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री करेगी। नई CNG बाइक में डिस्क ब्रेक, लंबी सीट, अलॉय व्हील्स देख सकते हैं और पूरी तरह से डिजिटल क्लस्टर, सिंगल-चैनल एबीएस को भी शामिल किये जाने की संभावना है। लॉन्च से पहले ही बाजार में CNG बाइक्स को लेकर माहौल बना हुआ है। कंपनी के मुताबिक भारत में CNG बाइक्स का बाजार काफी बड़ा होने वाला है।
Bajaj CNG Bike Blueprint Leaked Ahead Of Launch – Details Revealed https://t.co/c7fVIauHKv pic.twitter.com/BzXSROscBW
— RushLane (@rushlane) May 6, 2024
Bajaj Pulsar N250 हुई लॉन्च
बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी नई पल्सर N250 को बाजार में उतारा है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में 3 लेवल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल देखने को मिलेगा। इसमें 249cc का ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता जो 24.5hp की पावर और 21.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। Pulsar N250 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,50,829 लाख रुपये है।