TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Bajaj CT 125X: खुशखबरी, बजाज की CT 125X बाइक लॉन्च, कीमत इतनी कम कि हैरान रह जाएंगे आप

Bajaj CT 125X: आखिरकार बजाज ने ग्राहकों का इंतजार खत्म करते हुए अपनी शानदार मोटरसाइकिल CT 125X को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को 71,345 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया है। कंपनी के CT 110X मॉडल की तुलना में , ये नया मॉडल CT 125X लगभग […]

Picture credit: Google
Bajaj CT 125X: आखिरकार बजाज ने ग्राहकों का इंतजार खत्म करते हुए अपनी शानदार मोटरसाइकिल CT 125X को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को 71,345 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया है। कंपनी के CT 110X मॉडल की तुलना में , ये नया मॉडल CT 125X लगभग 5,000 अधिक महंगा है फिर भी यह बाइक 125cc की लिस्ट में एक सस्ती बाइक है। आइए हम आपको इसकी कीमत, कलर, इंजन और फीचर्स के बारे में बताते हैं - अभी पढ़ें लैंबॉर्गिनी की हुराकैन टेक्निका भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Bajaj CT 125X

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की यह मोस्ट अवेटे्ड नई मोटरसाइकिल शानदार लुक और फीचर्स से लैस एक कम्यूटर बाइक है, जो कि बजाज सीटी सीरीज में अब तक की सबसे पॉवरफुल बाइक भी है। बजाज सीटी 125एक्स को 3 शानदार कलर ऑप्शन में पेश किया गया हैं।

Bajaj CT 125X: Engine

Bajaj CT125X के इंजन की बात करें तो इस कम्यूटर बाइक में 124.4cc सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगा हुआ है और यह 10.9 PS तक की पॉवर और 11Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है साथ ही इसको 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस मोटरसाइकिल के माइलेज की बात करें तो यह अपने सेगमेंट की बाकी बाइक्स से बेहतर हो सकती है। अभी पढ़ें मारुति की गाड़ियों में आई बड़ी खराबी, कंपनी ने इतनी यूनिट्स को वापिस बुलाया

Bajaj CT 125X: Features

बजाज सीटी 125एक्स के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी डीआरएल, राउंड हेडलैंप, बड़ा ग्रैब रेल, रबर टैंक पैड्स, छोटा वाइजर, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, मेटल गार्ड, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, सिंगल सीट सेटअप, लगेज रैक और साइड क्रैश गार्ड लगे हैं। इसके अलावा बजाज की इस बाइक में एनालॉग इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिए गए हैं। इसका व्हीलबेस 1285mm का है। बजाज की यह नई बाइक बजाज सीटी 125 एक्स हीरो मोटोकॉर्प और होंडा के 125 सीसी बाइक सेगमेंट की गाड़ियों को टक्कर देने के लिए तैयार है। अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.