---विज्ञापन---

BMW CE 04: हुंडई क्रेटा की कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर, 24 जुलाई को होगा लॉन्च, बुकिंग्स शुरू

BMW अपना सबसे प्रीमियम और लग्जरी इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘CE 0' को 24 जुलाई के दिन ऑफिशियली लॉन्च करेगी। इस नए स्कूटर की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू हो गई हैं। यह एक मैक्सी-स्टाइल वाला स्कूटर है जोकि कफीन शानदार स्पेस के लिए जाना जाता है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jul 18, 2024 09:17
Share :

BMW Motorrad की प्रीमियम लग्जरी बाइक्स तो आपने अभी तक आपने देखी होंगी, लेकिन अब कंपनी भारत में अपना सबसे प्रीमियम और लग्जरी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने करने जा रही है। 24 जुलाई को कंपनी इसे पेश करेगी। इसके लिए प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू हो गई हैं। ये बुकिंग चुनिंदा अधिकृत BMW Motorrad डीलरशिप पर खुली हैं। आपको बता दें कि नया BMW CE 04 भारत में बिकने वाला सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत।

सबसे महंगा स्कूटर

BMW CE 04 की ग्लोबल मार्केट में पहले से ही कीमत करीब 11,795 डॉलर है। भारत में इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। यह एक मैक्सी-स्टाइल स्कूटर होगा। इसकी लम्बाई   दो मीटर से ज्यादा है। इसका डिजाइन भारत में मौजूदा दूसरे सभी स्कूटर से काफी अलग होगा।

---विज्ञापन---

सामने से यह काफी भारी स्कूटर होगा। लेकिन यह बेहद प्रीमियम भी है। डायमेंशन की बात करें तो नये BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 2285mm, चौड़ाई 855mm, ऊंचाई 1,150mm  और सीट हाईट 780mm  है। इसके अलावा इस स्कूटर में मिलते हैं 15 इंच बड़े व्हील्स।

---विज्ञापन---

बैटरी और परफॉरमेंस

नये BMW CE 04 में 8.9 kWh बैटरी पैक मिलेगा। फुल चार्ज में  यह स्कूटर करीब 130 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगा। 0-100 प्रतिशत तक चार्ज होने में  बैटरी को करीब 4 घंटे और 20 मिनट का समय  लगेगा। इतना ही नहीं यह स्कूटर DC फास्ट चार्जर की मदद से 1 घंटा और 40 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।

यह स्कूटर PMS इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा , जो करीब 41 bhp की पावर और 60 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर/घंटा रहेगी। सिर्फ 2.6 सेकंड में यह स्कूटर 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3  राइडिंग मोड मिलते हैं जिसमें इको, रेन और रोड शामिल हैं।

स्पेसिफिकेशन

BMW CE 04 में ABS, ASC, इलेक्ट्रॉनिक रिवर्स और ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल होंगे। इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, BMW Motorrad कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच TFT डिस्प्ले, कीलेस राइड और वेंटिलेटेड स्टोरेज कम्पार्टमेंट भी दिया जाएगा।

BMW CE 04 हाईलाइट्स फीचर्स

Battery Charging Time (0-100%) 4.2 hrs
Rated Power 20W
USB Charging Port Yes
Max Power 42 W
Rear Brake Type Disc
Front Brake Type Disc

यह भी पढ़ें: स्टॉक नहीं हुआ खत्म! कारों पर लाखों का डिस्काउंट जारी, 31 जुलाई से पहले उठायें फायदा

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Jul 18, 2024 09:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें