भारत में लगातार एंट्री लेवल बाइक्स की बिक्री बढ़ रही है। टू-व्हीलर्स कंपनियां अपनी सेल्स रिपोर्ट्स जारी कर चुकी हैं। रिपोर्ट्स के आधार पर यहां आपको उन तीन बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी बिक्री पिछले महीने दो लाख के पार जा पहुंची। अब अगर आप भी एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको भारत की 7 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।
Bajaj Pulsar
भारतीय ग्राहकों को बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज आज भी खूब पसंद आ रही है। पल्सर सीरीज में कई वेरिएंट्स मिलेंगे। बजाज ने पिछले महीने पल्सर की 87,902 यूनिट्स की बिक्री की जबकि पिछले साल की समान अवधि में पल्सर की 1,12,544 यूनिट्स की बिक्री की यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पिछले साल की तुलना में कंपनी ने इस बार 24,643 यूनिट्स ज्यादा बेची हैं। इस समय इस बाइक का मार्केट शेयर 21.90% है। पल्सर सीरीज की एक्स शो-रूम कीमत 89,984 रुपये से शुरू होती है।
Honda Shine
देश में 125cc बाइक सेगमेंट में होंडा की शाइन सबसे ज्यादा बिकने बाइक है। 125cc और अब 110cc इंजन में यह बाइक उपलब्ध है। पिछले महीने होंडा शाइन की 1,54,561 यूनिट बिकी यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में शाइन की 1,42,763 यूनिट्स की बिक्री हुई। पिछले साल की तुलना में कंपनी ने इस बार 11,798 यूनिट्स ज्यादा बेची हैं। इस समय इस बाइक का मार्केट शेयर 8.26% है। बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 66 हजार रुपये से शुरू होती है।
Hero Splendor
और अब बात करते हैं हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर प्लस बाइक के बारे में जो हर महीने No.1 पर रहती है। पिछले महीने स्प्लेंडर की 2,07,763 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में
स्प्लेंडर की 2,77,939 यूनिट्स की बिक्री हुई। पिछले साल की तुलना में कंपनी ने इस बार 70,176 यूनिट्स ज्यादा बेची हैं। इस समय इस बाइक का मार्केट शेयर 21,65% है। इस बाइक में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है।
चौथे नंबर पर हीरो की HF Deluxe रही है जिसकी पिछले महीने 70,581 यूनिट्स की बिक्री ही थी वहीं पांचवे नंबर पर TVS Apache ने अपनी जगह बनाई है जिसकी 37,954 यूनिट्स की बिक्री हई थी इसके अलावा छठे नंबर पर TVS XL रही, जिसकी बीते महीने 33,572 यूनिट्स की बिक्री हुई थी और 30,641 यूनिट्स की बिक्री करके रॉयल एनफील्ड सातवें नंबर है।
यह भी पढ़ें: नया स्कूटर खरीदने से पहले देखें देश के टॉप 3 मॉडल, कीमत आपके बजट में