Cheapest Compact SUVs: इस समय भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट तेजी से ग्रोथ कर रहा है। लगातार नए मॉडल दस्तक दे रहे हैं वहीँ कुछ पुराने मॉडल अभी भी ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं। अब ग्राहक भी छोटी हैचबैक कार छोड़कर SUV पर शिफ्ट हो रहे हैं। एंट्री लेवल हैचबैक से लेकर प्रीमियम हैचबैक कारों की बिक्री भी अब लगातार गिर रही है। मई का महीना चल रहा है, कार डीलर्स पर कुछ अच्छे ऑफर्स भी इन दिनों चल हैं, वहीं एसयूवी खरीदना का यह सीजन काफी अच्छा हो सकता है। एक हैचबैक कार की कीमत में आपको एसयूवी आसानी मिल जाएगी। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही बेस्ट मॉडल बता हैं जो वाकई वैल्यू फॉर मनी हैं…
Nissan Magnite
- कीमत: 6.14लाख रुपये से शुरू
Nissan Magnite एक एंट्री लेवल सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसका डिजाइन काफी स्पोर्टी है। यह एक मजबूत कार है। इंजन की बात के तो Magnite में 1.0L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 71 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। यूथ के साथ यह फैमिली क्लास को भी खूब पसंद आती है। इसमें स्पेस भी अच्छा मिल जाता है। Magnite की कीमत 6.15 लाख रुपये से शुरू होती है।

Renault Kiger suv car know price
Renault Kiger
- कीमत: 6.15 लाख रुपये से शुरू
Renault Kiger का डिजाइन बेहद बोल्ड स्पोर्टी है। इसमें 1.0L का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 405 लीटर का बूट स्पेस देती है जो सेगमेंट फर्स्ट है। NCAP क्रैश टेस्ट में कार को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई । इसमें 205mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। यह गाड़ी आसानी से खराब रास्तों पर आसानी से चलती है। इसमें स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। 5 लोग इसमें आराम से बैठ सकते हैं। Kiger की कीमत 6.15 लाख रुपये से शुरू होती है।
Tata Punch
- कीमत: 6.13 लाख रुपये से शुरू
अपनी मजबूती के लिए टाटा पंच पूरे देश में पॉपुलर है। सेफ्टी में इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है।लेकिन इसका डिजाइन इम्प्रेस नहीं करता। लेकिन स्पेस अच्छा मिल जाता है। 5 लोग इसमें आराम से बैठ सकते हैं। पंच में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 72.5PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क जनरेट है यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसकी कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है। पंच को आप CNG में भी खरीद सकते है जिसकी माइलेज 26.49km/kg की माइलेज देगी। Punch की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है।
Hyundai Exter
- कीमत: 6.13 लाख रुपये से शुरू
हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी Exter एक अच्छा मॉडल है। इसका डिजाइन ठीक-ठाक है पर बहुत ज्यादा इम्प्रेस करने में असफल हो जाता है। लेकिन इसमें स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। इंजन की बात करने तो एक्सटर में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है 83PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। Exter को आप CNG में भी खरीद सकते है। यह कार 27km/kg की माइलेज देगी। Punch की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: MG Windsor EV Pro का नया बेस वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत