---विज्ञापन---

ऑटो

2026 Hero Glamour 125: क्रूज कंट्रोल और नए डिस्प्ले के साथ आ रही है नई ग्लैमर! टेस्टिंग के दौरान आई नजर

नई Hero Glamour 125 को टेस्टिंग के दौरान कई नजर आ चुकी है और इसके लॉन्च होने का इन्तजार किया जा रहा है। इस बार इस बाइक में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jul 26, 2025 12:31

2026 Hero Glamour 125: भारत में 125cc बाइक सेगमेंट अब काफी बड़ा हो गया है। इस सेगमेंट में आपको बेसिक बाइक से लेकर प्रीमियम बाइक्स देखने को मिलती हैं। इस सेगमेंट में होंडा शाइन सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। वहीं अब हीरो मोटोकॉर्प भी अपनी मौजूदा ग्लैमर 125 बाइक को एक दम नए अवतार में लेकर आ रही है। हाल ही में यह बाइक टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। इस बार इस बाइक में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स की जानकारी लीक हो गई है। अगर आप भी हीरो की नई ग्लैमर खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार, आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता हैं।

नई Hero Glamour 125

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो की नई ग्लैमर 125 कई बड़े बदलाव  देखने को मिलेंगे। नई ग्लैमर 125 में LED टर्न इंडीकेटर्स, फुली डिजिटल कलर LCD, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अपडेटेड स्विच गियर, और क्रूज कंट्रोल जैसे नए फीचर्स मिल सकते हैं। ये सभी फीचर्स उपयोगी हैं और राइडिंग के दौरान काफी काम आते हैं।

बदल जाएगा लुक

---विज्ञापन---

इस बार हीरो मोटोकॉर्प की नई ग्लैमर पूरी तरह जायेगी। इसमें नया डिजाइन और नए एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस बाइक में मिलने वाले कुछ फीचर्स को कंपनी अपनी फ्लैगशिप बाइक Mavrick 440 से ले सकती है। इस बार इसमें स्प्लिट सीट मिलेगी। इस बार बाइक के डिजाइन में काफी नयापन देखने को मिलेगा।

इंजन और पावर

नई ग्लैमर 125 के इंजन बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। नए मॉडल में भी वहीं इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है जो  इस समय मौजूदा xtreme 125r को पावर देता है। बाइक में 124.7ccका इंजन मिलेगा जो 11.4bhp की पावर और 10.4Nm का टॉर्क मिलेगा यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन से लैस होगा। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। भारत में इस बाइक का सीधा मुकबला होंडा SP 125 और TVS Raider से होगा। इस साल तक के अंत तक इस बाइक को लॉन्च किया जा सकता है।  इस बाइक की संभावित कीमत एक लाख रुपये से आस-पास हो सकती है

यह भी पढ़ें: MG Cyberster: 74.99 लाख में दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, जानें 5 बड़ी खूबियां

First published on: Jul 26, 2025 12:31 PM

संबंधित खबरें