---विज्ञापन---

ऑटो

नई जनरेशन Citroen C5 Aircross हुई पेश, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक के दम पर लुभाएगी

नई जनरेशन Citroen C5 Aircross आ गई है और इस बार इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। यह हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश होगी।

Author Edited By : Bani Kalra May 1, 2025 06:00

Citroen ने नई जनरेशन C5 Aircross को पेश किया है और अब उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है। कंपनी को इसकी बेहतर सेल की उम्मीद है। नई जनरेशन की C5 Aircross में इस बार कई बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। इन नए बदलावों में इंजन से लेकर डिजाइन तो देखने को मिलेगा ही साथ ही नए फीचर्स तक देखने के लिए मिलेंगे। इके अलावा इसके इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। अगर आप भी कर रहे हैं इस गाड़ी का इंतजार तो आइये जानते हैं क्या खास और नया इसमें  देखने को मिलेगा।

डिजाइन में नयापन

2025 Citroen C5 Aircross के डिजाइन में काफी स्मार्ट फोने वाला है। इसमें LED DRLs के साथ स्लिम हेडलैम्प्स देखने को मिलेंगे। इसके बंपर को दो-टोन, ब्लैंक्ड-आउट ट्रीटमेंट दिया गया है, जिसमें फ्लश हॉरिजॉन्टल स्लैट्स और नीचे एक ब्लैक-आउट सेंट्रल एयर इनटेक दिया गया है। इसमें शार्प लाइन्स और स्मूथ राउंडेड सरफेस दोनों का कॉम्बीनेशन देखने के लिए मिल सकता है। साइड प्रोफाइल में फ्लश डोर हैंडल देखने को मिल सकते हैं।

---विज्ञापन---

इस SUV में 20-इंच के अलॉय देखने को मिल सकते हैं। इसके D-पिलर के चारों ओर की डिटेलिंग छत के लिए एक फ्लोटिंग इफ़ेक्ट दिया गया है। इसके अलावा रियर में C-शेप्ड थीम उभरे हुए टेल-लैंप दिए देखने को मिलते हैं, जिसमें एक अच्छा 3D इफेक्ट दिया गया है। इसके रियर बम्पर को ग्लॉस और मैट फिनिश का कॉम्बीनेशन दिया गया है।

नई जनरेशन Citroen C5 Aircross में नया स्मार्ट इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन देखने को मिलेगा। इसके सेंटर कंसोल पर कुछ फिजिकल स्विचगियर दिए गए हैं, जबकि AC वेंट्स डैशबोर्ड के ऊपर एक स्लिम बैंड में बहुत अच्छे से छिपाए गए हैं। इसमें 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर  दिया जाएगा । वहीं, पीछे की सीटें 21 से 33 डिग्री के बीच रिक्लाइन हो सकेंगी। स्पेस काफी अच्छा रहने वाला है। पीछे की सीटों पर सेंटर कंसोल में कपहोल्डर्स और USB-C चार्जिंग पोर्ट देखने के लिए मिलेगा।

---विज्ञापन---

कैसा होगा इंजन?

इसमें दो हाइब्रिड हैं- एक माइल्ड और एक प्लग-इन और साथ ही एक ऑल-इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन भी देखने के लिए मिलेगी। इसमें 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिलेगा, जो 134hp की पावर जनरेट करेगा और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 12hp की पावर जनरेट करेगा। वहीं, इसका दूसरा पावरट्रेन 1.6-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का होगा, जो 125hp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 195hp की पावर जनरेट करेगा।

इसमें 21kWh की बैटरी मिलेगी, जो 85km की ऑल-इलेक्ट्रिक रेंज तक दे सकती है। वहीं, इसका ऑल-इलेक्ट्रिक C5 एयरक्रॉस को 73kWh बैटरी पैक से साथ पेश किया जा सकता है, जो 520km की रेंज या 97kWh बैटरी के साथ 680km की रेंज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: May 01, 2025 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें