New Toyota Camry: टोयोटा ने भारत में अपनी नई लग्जरी सेडान कार कैमरी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 48 लाख रुपये रखी गई है। यह कार 6 कलर्स में उपलब्ध है, जिसमें सीमेंट ग्रे, एटीट्यूड ब्लैक, डार्क ब्लू, इमोशनल रेड, प्लैटिनम वाइट पर्ल और प्रेशियस मेटल शामिल हैं। हालांकि पहले से यह कार अंतरर्राष्ट्रीय बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। जिसे अब कंपनी ने भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस प्रीमियम सेडान को पूरी तरह से लोडेड सिंगल वैरिएंट में पेश किया है।
इंजन और पावर
नई टोयोटा कैमरी में 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन मिलता है जो 230bhp का पावर जनरेट करता है। जिसे e-CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें ईको, स्पोर्ट और नार्मल तीन ड्राइव मोड्स मिलते हैं। यह इंजन भारत के हर मौसम में बेहतर प्रदर्शन की अनुमति ऑफर करता है। टोयोटा की तरफ से नई कैमरी एक शानदार सेडान कार है और यह ऑडी और BMW को कड़ी टक्कर देती है।
यह भी पढ़ें: Mahindra ने दिया 3 लाख का डिस्काउंट, मौका सिर्फ 31 दिसंबर तक
डिजाइन और इंटीरियर
डिजाइन की बात करें तो नई कैमरी में आकर्षक ग्रिल, सी-आकार के LED, DRLs, मल्टी-स्पोक अलॉय वील्स, शॉर्प-क्रीज डोर पैनल्स, नए डिज़ाइन वाले LED टेललैम्प्स और हेडलैम्प्स और बड़ा-सा पैनारॉमिक सनरूफ़ जैसे कई फ़ीचर्स देखने को मिलते हैं। यह बेहद लग्जरी सेडान कार है।
वहीं इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक बड़ा इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें नए ग्राफ़िक्स के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, नया स्टीयरिंग वील, अपडेटेड सेंटर कंसोल और सीट अपहोल्स्ट्री, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और ADAS की सुविधा मिलती है।
इसके अलावा इस कार में 360-डिग्री सराउंड कैमरा समेत कई एड्वांस फ़ीचर्स को भी शामिल किया गया है। यूजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें एचयूडी, ईपीबी, वायरलेस मोबाइल प्रोजेक्शन, वायरलेस चार्जर, 10-वे एडजेस्टेबल पावर्ड फ्रंट सीट, 9 एयरबैग्स और रिक्लाइन फ़ंक्शन वाली रियर सीट मिलती है। इस प्रीमियम सेडान कार पूरी तरह से फीचर्स लोडेड है।
यह भी पढ़ें: Maruti Swift-Baleno से भी सस्ती है ये 7 सीटर कार, Ertiga को भी देती ही टक्कर