---विज्ञापन---

2024 Maruti Swift: नई मारुति सुजुकी अगले साल होने जा रही लॉन्च, Features से लेकर Mileage तक जानें सबकुछ

2024 Maruti Swift Launch next year: 2024 Maruti Suzuki Swift में L-shaped LED लाइट दी गई हैं, जो कार में जान डाल देती है। साथ ही कार में बड़ी ग्रिल को लगाया गया है। हालांकि, जब ये कार खरीदारी के लिए मार्केट में लाई जाएगी तब उसमें बहुत सारे वेरिएंट होंगे।

Edited By : khursheed | Updated: Dec 6, 2023 22:24
Share :
2024 Maruti Swift

2024 Maruti Swift Launch next year: मारुति सुजुकी कंपनी लेटेस्ट डिजाइन और हाई टेक्नोलॉजी से उन्नत नई स्विफ्ट लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में इस कार को मोबिलिटी शो के लेटेस्ट एडिशन में इसे आधिकारिक तौर पर शामिल किया था। अब कंपनी ने 2024 Maruti Suzuki Swift को अगले साल लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस कार में कई खास बातें जो इसे मौजूदा स्विफ्ट से अलग करती है। कार की खासियत की बात करें तो इसमें मौजूदा स्विफ्ट वाले फिचर्स के साथ फ्लोटिंग रूफ का डिजाइन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही कार के फ्रंट लुक की बात की जाए तो इसमें गोल डिजाइन मिलेगा, जो गाड़ी के गेटअप को लग्जरी बनता है।

वहीं, गाड़ी के पिछले हिस्से के लुक की बात करें तो टेल लैंप मौजूदा स्विफ्ट कार की तरह ही मोटे और चौकोर आकार में होंगे। लेकिन इसके बूट का ढक्कन काफी छोटा कर दिया गया। जिससे कार अलग ही लुक दे रही है। इसके साथ ही मारुति स्विफ्ट का लोडिंग लिप भी ऊंचा बनाया है। फिर भी स्विफ्ट अपने पिछले हिस्से से कुछ अपमार्केट के साथ एक स्पोर्टी डिजाइन को उजागर करती है। बता दें कि गाड़ी में स्पॉइलर डिजाइन उसे और भी ज्यादा आकर्षित करता है।

---विज्ञापन---

News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ

News 24 whatsapp channel

---विज्ञापन---

New Swift में मिलेगी बड़ी ग्रिल

कार में L-shaped LED लाइट दी गई हैं, इसके ओवर लुक में जान डाल देती हैं। इसमें आपको बड़ी ग्रिल देखने को मिलेगी। हालांकि, जब ये कार खरीदारी के लिए मार्केट में लाई जाएगी तब उसमें बहुत सारे वेरिएंट होंगे। बेस-स्पेक ट्रिम्स स्टील व्हील्स और फेंडर-माउंटेड इंडिकेटर्स के साथ आएंगे। एडवांस ड्राइवर सहायता सूट के अलावा टॉप-स्पेक वेरिएंट में 6 एयरबैग तक मिल सकते हैं।

 

2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट का पावरट्रेन पुराने मॉडल की तरह तैयार नहीं किया गया है बल्कि इसमें नया Z-सीरीज 3-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही कार में 48-वोल्ट मिड-हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा। जिससे फ्यूल बचाने और तेज बिजली वितरण प्रदान करने में मदद मिलेगी। नॉन-हाइब्रिड और हाइब्रिड वेरिएंट में माइलेज 23.4 किमी प्रति लीटर और 24.5 किमी प्रति लीटर है।

बलेनो जैसा डैशबोर्ड

वहीं, नई स्विफ्ट कार के इंटीरियर की बात की जाए तो वो भी एकदम एडवांस दिया गया है। इसमें फ्री-स्टैंडिंग 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ बलेनो जैसा डैशबोर्ड मिलता है। ऑफर पर एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले भी है। हालांकि, स्विफ्ट का व्हीलबेस नहीं बढ़ाया गया है। लेकिन हैचबैक में LKA, इमरजेंसी टक्कर चेतावनी और ड्राइवर के फॉकस को बनाए रखने के लिए चेतावनी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Dec 06, 2023 10:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें