2024 KTM 790 Adventure: टू व्हीलर बाजार में हाई स्पीड और दमदार पावरट्रेन बाइक्स का अलग ही सेगमेंट है। इस सेगमेंट में KTM बेहद स्टाइलिश मोटरसाइकिलों को ऑफर करता है। कंपनी ने बड़े इंजन पावर के साथ अपनी नई बाइक 2024 KTM 790 Adventure को लॉन्च किया है। फिलहाल इस बाइक को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। अनुमान है कि जल्द ही इसे इंडिया में भी पेश किया जा सकता है।
नीचे क्लिक कर 2024 KTM 790 Adventure का देखें वीडियो
हाई पावर इंजन और अट्रैक्टिव लुक्स
KTM 790 Adventure बाजार में Yamaha Tenere 700 और BMW F850 GS को टक्कर देती है। इस हाई पावर बाइक में 799cc का इंजन मिलता है। यह लिक्विड कूल्ड इंजन है, जिसे खास तौर पर लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस के लिए बनाया गया है। यह मोटरसाइकिल सड़क पर 93.8 bhp की पावर और 87 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी। बाइक का फ्रंट लुक बेहद एग्रेसिव है, इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन
KTM 790 Adventure स्लीपर क्लच और ऑप्शनल टू वे क्विक शिफ्टर के साथ आती है। यह फीचर्स राइडर को बाइक चलाने में स्मूथ फील देते हैं। बाइक में कंपनी ने नया एयरबॉकस दिया गया, जो इसकी परफॉमेंस को बढ़ाता है। बाइक को फिसलने से बचाने व हादसों से बचाव के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह बाइक को सेंसर से कंट्रोल करने में मदद करता है। बाइक को खराब रास्तों में गड्ढों से बचाने व राइड में झटके कम करने के लिए इसमें फ्रंट में WP Apex फ्रोक और रियर में प्रिलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
नीचे क्लिक कर देखें KTM की 790 Adventure और अन्य बाइक्स
टर्न बॉय टर्न नेविगेशन
KTM 790 Adventure में सभी LED लाइटिंग दी गई हैं। बाइक में दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दिया गया है। यह बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, TFT डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले पर आप फोन कॉल, म्यूजिक और टर्न बॉय टर्न नेविगेशन को देख व कंट्रोल कर सकते हैं।