---विज्ञापन---

ज्योतिष

Zodiac Signs: 19 जनवरी से पलटेगा इन 5 राशियों का नसीब, शून्य डिग्री पर स्थित शुक्र-शनि दिलाएंगे सफलता और धन!

Zodiac Signs: 19 जनवरी, 2025 को वैदिक ज्योतिष के दो प्रभावशाली ग्रह शुक्र और शनि एक दूसरे से शून्य डिग्री पर स्थित होकर युति का निर्माण कर रहे हैं। यह युति यूं तो सभी राशियों पर व्यापक प्रभाव डालेगी, लेकिन 5 राशियों के लिए विशेष रूप से सकारात्मक परिणाम देने वाली सिद्ध हो सकती है। आइए जानते हैं, ये 5 भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

Author Edited By : Shyamnandan Updated: Jan 17, 2025 15:33
shukra-shani-yuti

Zodiac Signs: ज्योतिष नियमों के अनुसार, जब कोई दो ग्रह अपनी गोचर अवस्था में एक ही राशि या स्थान में एक-दूसरे के काफी करीब आ जाते हैं, तो इसे युति कहते हैं। इस अवस्था में दोनों ग्रह एक ही डिग्री या उसके आसपास स्थित होते हैं। वैदिक ज्योतिष की गणितीय गणना के अनुसार, ग्रहों की युति तब मानी जाती है, जब दो ग्रह एक-दूसरे से 8 से 10 डिग्री भीतर होते हैं। यदि ग्रह एक-दूसरे के बेहद करीब होते हैं, जैसे 0° से 1° के बीच, तो इसे सटीक युति या पूर्ण युति कहा जाता है, जो बेहद दुर्लभ होता है। ग्रहों की पूर्ण युति को ज्योतिष शास्त्र में काफी अच्छा माना गया है।

शुक्र-शनि की पूर्ण युति का ज्योतिष महत्व

रविवार 19 जनवरी, 2025 की सुबह में लगभग 6 बजकर 53 मिनट पर वैदिक ज्योतिष के दो बड़े प्रभावशाली ग्रह शुक्र और शनि सटीक यानी पूर्ण युति का निर्माण कर रहे हैं और वे दोनों एक-दूसरे से शून्य डिग्री पर स्थित होंगे। युति में मौजूद ग्रह एक-दूसरे के गुण-धर्मों को प्रभावित करते हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस युति में शनि शुक्र के भोग-विलास और सौंदर्य की ऊर्जा को नियंत्रित कर उसे एक गहरी, स्थिर और जिम्मेदारी भरी दिशा में ले जा सकते हैं। वहीं इस युति में शुक्र, शनि की कठोरता थोड़ा नरम कर उन्हें व्यावहारिकता की तरफ मोड़ दकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: बच्चों को सिखाएं नीम करोली बाबा की ये 5 आदतें, सफल होने से कोई नहीं रोक सकता!

शुक्र-शनि की पूर्ण युति का राशियों पर असर

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, शुक्र और शनि की यह सटीक युति स्थिरता, अनुशासन और गहराई का प्रतिनिधित्व करती है। यह युति यूं तो सभी राशियों पर व्यापक प्रभाव डालेगी, लेकिन 5 राशियों के लिए विशेष रूप से सकारात्मक परिणाम देने वाली सिद्ध हो सकती है। इन 5 राशियों के जातकों को शुक्र और शनि सम्मिलित रूप से कर्म के अनुसार सफलता और धन का वरदान देंगे। आइए जानते हैं, ये 5 लकी राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

वृषभ राशि शुक्र ग्रह के स्वामित्व वाली राशि है। इस राशि के जातकों के लिए यह समय अत्यधिक शुभ रहेगा। इस युति के प्रभाव से आर्थिक क्षेत्र में सफलता और वित्तीय स्थिरता में वृद्धि होगी। आप बड़ी संपत्ति खरीदने की योजना बना सकते हैं, जैसे भूमि, भवन, या वाहन। आपका निवेश सही दिशा में होगा और भविष्य में लाभ प्रदान करेगा। पारिवारिक जीवन में प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा। आपके जीवनसाथी के साथ संबंध गहरे और मजबूत होंगे। अविवाहित जातकों के लिए स्थिर और समझदार जीवनसाथी मिलने की संभावना है। आपकी मेहनत रंग लाएगी और कार्यक्षेत्र में आपके योगदान को सराहा जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग मिलेगा और यह समय पदोन्नति या नई जिम्मेदारी लाने वाला हो सकता है।

तुला राशि

तुला राशि भी शुक्र ग्रह के स्वामित्व वाली राशि है। इस राशि के जातकों के लिए यह युति बेहद शुभ परिणाम देने वाली साबित हो सकती है। कला, फैशन, डिजाइन और रचनात्मक कार्यों से जुड़े जातकों के लिए यह समय फलदायी होगा। आपकी प्रतिभा की सराहना होगी और आप अपनी रचनात्मकता का व्यावसायिक उपयोग कर सकेंगे। संबंधों में संतुलन बना रहेगा। यह समय प्रेम और रिश्तों में स्थिरता लाएगा। यदि संबंधों में कोई पुरानी गलतफहमी थी, तो वह सुलझ जाएगी। वैवाहिक जीवन में सामंजस्य बढ़ेगा। आपके व्यवहार और संतुलित दृष्टिकोण के कारण समाज में आपकी छवि मजबूत होगी। लोग आपकी कूटनीति और सामंजस्य की भावना का सम्मान करेंगे।

मकर राशि

मकर राशि शनि ग्रह के स्वामित्व वाली राशि है। इस राशि के जातकों के लिए यह युति उनके जीवन में स्थिरता और विकास लेकर आने के योग दर्शा रही है। यह समय करियर में व्यावसायिक सफलता और नई ऊंचाईयां लाएगा। आपकी मेहनत का प्रतिफल मिलेगा और आपको नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। यह युति आपके भीतर अनुशासन और धैर्य को बढ़ाएगी। आप अपनी योजनाओं को व्यवस्थित और दीर्घकालिक तरीके से पूरा करेंगे। घर, जमीन, या वाहन खरीदने का समय अनुकूल रहेगा। परिवार में आर्थिक स्थिरता आएगी और आपकी संपत्ति में वृद्धि होगी।

कुंभ राशि

मकर राशि भी शनि ग्रह के स्वामित्व वाली राशि है। इस राशि के जातकों के लिए यह युति नई संभावनाओं और सकारात्मक बदलावों का संकेत है। करियर में नए अवसर सामने आएंगे। यह समय शोध, तकनीक, और समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए नए दरवाजे खोलेगा। आप नई जिम्मेदारियां संभाल सकते हैं और अपनी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर पाएंगे। आपकी आय के नए स्रोत बन सकते हैं। खर्चों पर आपका नियंत्रण रहेगा, जिससे आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित होगी। मित्रों और जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल बनेगा। पुराने और छूटे हुए रिश्तों में पुनः जुड़ाव होगा और ये रिश्ते पहले से अधिक गहरे बन सकते हैं।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए यह समय मानसिक और आध्यात्मिक प्रगति का रहेगा। शुक्र-शंनी की सटीक युति आपके आध्यात्मिक उत्थान का रास्ता सुगम बनाएगी। आप आत्ममंथन और ध्यान के माध्यम से मानसिक शांति प्राप्त करेंगे। यह समय आपके लिए आंतरिक संतुलन और स्थिरता का होगा। यदि आप विदेश से शिक्षा या व्यापार से जुड़े हैं, तो यह युति आपको शुभ समाचार दे सकती है। विदेश में काम या अध्ययन करने की इच्छा रखने वाले जातकों के लिए यह समय बेहद अनुकूल है। परिवार और मित्रों के साथ आपके संबंध मधुर होंगे। आप अपने आसपास के लोगों के साथ भावनात्मक जुड़ाव महसूस करेंगे और उनका साथ पाएंगे।

ये भी पढ़ें: Numerology: 2025 में इस मूलांक की 3 तारीखों में जन्मे लोगों पर होगी हनुमान जी की खास कृपा, बनेंगे बिगड़े काम!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jan 17, 2025 03:33 PM

संबंधित खबरें