Varshik Rashifal: नया हिंदू संवत्सर 22 मार्च से लगेगा, सभी राशियों को मिलेगी खुशखबरी, जानिए किसे क्या मिलेगा
Varshik Rashifal: नया हिंदू संवत्सर 2080 चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा 22 मार्च 2023, बुधवार से आरंभ हो रहा है। नए संवत्सर को पिंगल नाम दिया गया है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ-साथ गजकेसरी योग, बुधादित्य योग, हंस योग जैसे अन्य शुभ योग भी बन रहे हैं। ग्रहों की गणना के अनुसार इस वर्ष का राजा बुध है जबकि शुक्र ग्रह को मंत्री पद प्राप्त हुआ है। वर्ष का आरंभ वृश्चिक लग्न तथा उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में हो रहा है। ऐसे में यह वर्ष सभी राशियों के लिए कुछ न कुछ शुभ समाचार लेकर आ रहा है। ज्योतिषी एम. एस. लालपुरिया से जानिए कि आपकी राशि के लिए आने वाला वर्ष कैसा रहेगा।
सभी राशियों के लिए ऐसा रहेगा नया संवत्सर 2080
मेष राशि (Mesh Varshik Rashifal)
मेष लग्न वालों के लिए विक्रम संवत 2080 अधिक अच्छा नहीं कहा जा सकता। उनको मानसिक चिंता और शारीरिक पीड़ा भोगनी पड़ सकती है। हालांकि व्यापार अच्छा चलेगा तथा प्राइवेट जॉब भी ठीक रहेगी। अप्रैल, मई तथा जून अच्छे निकलेंगे और अक्टूबर से दिसंबर तथा उसके बाद का समय इतना अच्छा नहीं रहेगा । घर में मांगलिक कार्य का योग बनेगा तथा संतान को शिक्षा तथा रोजगार में सफलता मिलेगी। वर्ष के अंत में धार्मिक यात्रा होगी। शनिवार को शुभ कार्य नहीं करें एवं नियमित रूप से शनि मंदिर में शाम को तिल का तेल चढ़ाएं ।
यह भी पढ़ें: ऐसे करें शिव-पार्वती की पूजा, नौकरी में होगा प्रमोशन, बिजनेस में भी मुनाफा मिलेगा
वृष राशि (Vrishabh Varshik Rashifal)
इस राशि के लिए विक्रम संवत 2080 ठीक रहेगा। इनको आर्थिक लाभ होगा तथा जो नौकरी करते हैं, उनके लिए समय ठीक रहेगा। इस वर्ष खर्चा अधिक होगा। जातक के भाग्य और कर्म दोनों का स्वामी शनि महाराज है। शनि मंत्र का जप करें एवं परफ्यूम लगाना चाहिए। किसी नए प्रोजेक्ट में पैसा नहीं लगाएं अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है। अप्रैल माह तक वैवाहिक जीवन ठीक रहेगा, उसके बाद मनमुटाव होने के योग बन रहे हैं। कर्म क्षेत्र में सफलता मिलेगी। अक्टूबर के बाद ननिहाल पक्ष में कोई घटना घटित हो सकती है ।
मिथुन राशि (Mithun Varshik Rashifal)
मिथुन लग्न वाले जातकों के लिए विक्रम संवत 2080 लाभदायक रहेगा। यद्यपि अप्रैल माह तक इनको फायदा नहीं होकर हानि का योग बन रहा है। लेकिन बाद में धीरे-धीरे सब कुछ अच्छा होगा। सितंबर माह के बाद फायदा होने लगेगा, घर में मांगलिक कार्य भी होंगे। विदेश यात्रा जा सकते हैं, विदेश में व्यापार का विस्तार होगा। नवंबर माह संतान के लिए अच्छा निकलेगा तथा सफलता मिलेगी। गुरु कृपा की आवश्यकता रहेगी अतः अपने इष्ट गुरु कोई हो तो याद करते रहे और गुरुवार के दिन चंदन का तिलक लगाएं।
अन्य राशियों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
कर्क राशि (Kark Varshik Rashifal)
कर्क लग्न वाले जातकों के लिए विक्रम संवत 2080 बहुत अधिक अच्छा नहीं है। इस वर्ष आपका खर्चा बढ़ेगा तथा व्यापार में भी हानि हो सकती है। किसी बीमारी से ग्रसित होने का भय रहेगा, कहीं पर पैसा निवेश करेंगे जिससे आपको फायदा होगा।। अक्टूबर के बाद संतान को सफलता मिलेगी। जातक को शुक्रवार के दिन आराम करना चाहिए, इस दिन कोई भी शुभ कार्य ना करें अन्यथा सफलता नहीं मिलेगी। अक्टूबर माह में जातक के घर में माता को कष्ट हो सकता है या कोई महिला सदस्य परेशान हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः GANESHJI KE UPAY: रोजाना सिर्फ एक बार बोलें यह गणेश मंत्र, हर इच्छा होगी पूरी
सिंह राशि (Singh Varshik Rashifal)
सिंह लग्न वालों के लिए विक्रम संवत 2080 अच्छा रहेगा। इस वर्ष उन्हें धार्मिक यात्रा करने का अवसर मिलेगा। नया वाहन खरीदने का भी योग बन रहा है। व्यवसाय अच्छा चलेगा और लाभ होगा। सितंबर का महीना अच्छा नहीं निकलेगा। इसके बाद संतान को सफलता मिलेगी तथा जातक के मनचाहे अनुसार कार्य संपन्न होगा। घर में मांगलिक कार्य भी होंगे। दिसंबर-जनवरी महीने में गैस्ट्रिक समस्या रहेगी। रात्रि को जातक को हनुमान मंदिर में नारियल चढ़ाना चाहिए तथा हनुमान चालीसा के पाठ नियमित रूप से करना चाहिए।
कन्या राशि (Kanya Varshik Rashifal)
कन्या लग्न वाले छात्रों के लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा। उन्हें अधिक सफलता नहीं मिलेगी। साझेदारी के व्यापार से मुनाफा होगा। वाहन चलाते समय सावधानी रखें, दुर्घटना के योग बन रहे हैं, या कोई रोग भी संभव है। मन में अशांति रहेगी। प्राइवेट जॉब वालें को लाभ होगा, अथवा प्रमोशन या सैलरी इंक्रीमेंट होगा। घर की उत्तर दिशा में पौधे लगाएं एवं ध्यान रखें कि वे पौधे सूखें नहीं। साधु संत को दान करते रहें।
अन्य राशियों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
तुला राशि (Tula Varshik Rashifal)
तुला लग्न वालों के लिए विक्रम संवत 2080 मिश्रित फलदायक रहेगा। इन वर्ष के दौरान वाहन सुख और धन संपदा हासिल होगी लेकिन बीमारी से परेशानी होगी। नंवबर-दिसंबर के बाद समय अच्छा रहेगा। जातक को यात्रा में परेशानी होगी लेकिन मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी । रविवार के दिन गाय को गुड़ खिलाएं और रोटी खिलाएं।
वृश्चिक राशि (Vrishchik Varshik Rashifal)
वृश्चिक लग्न वालों के लिए विक्रम संवत 2080 लाभदायक नहीं होगा। इनकी गर्मियां अच्छी बीतेंगी परन्तु सर्दियों के समय दिसंबर-जनवरी में इन्हें रोग और शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। घर में मांगलिक कार्य का योग बनेगा तथा संतान को सफलता मिलेगी । जातक का बौद्धिक विकास होगा तथा व्यापार अच्छा चलेगा और लाभ होगा।
यह भी पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं करते हनुमानचालिसा के पाठ में ये गलती, वर्ना हो जाएंगे बर्बाद
धनु राशि (Dhanu Varshik Rashifal)
धनु लग्न वालों के लिए विक्रम संवत 2080 अच्छा रहेगा। नए वर्ष के दौरान धन का आवागमन होता रहेगा। मई-जून के महीनों में दांपत्य सुख में कमी आएगी। लेकिन इसके बाद स्थितियां सामान्य होंगी तथा घर में मांगलिक कार्य का योग मनेगा। संतान को प्रतियोगी परीक्षा में और शिक्षा में सफलता हासिल होगी और जातक को भी लाभ होगा। सितंबर-अक्टूबर अच्छे रहेंगे। इस वर्ष के दौरान धार्मिक यात्रा होगी और तीर्थ यात्रा भी जा सकते हैं। अक्टूबर के बाद व्यवसाय में थोड़ी समस्या आ सकती है और बिक्री में कमी की संभावना रहेगी। गरीब छात्रों को पुस्तकों का दान करना चाहिए। साथ ही बुधवार के दिन कोई शुभ कार्य न करें।
अन्य राशियों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
मकर राशि (Makar Varshik Rashifal)
मकर लग्न वालों के लिए यह वर्ष मिश्रित फलदायक रहेगा। धन लाभ होगा, जॉब करने वालों की पदोन्नति होगी परन्तु घर में गृहक्लेश से जूझना पड़ेगा। दिसंबर-जनवरी और फरवरी के महीने अच्छा बीतेंगे, लाभ की प्राप्ति होगी। मई-जून में जीवनसाथी के साथ तनाव और क्लेश बना रहेगा। घर की शांति भंग होगी। व्यापार तथा व्यवसाय अधिक अच्छा नहीं चलेंगे। वर्ष के प्रारंभ में धन संपदा इकट्ठा करने का अवसर प्राप्त होगा। हनुमानजी की पूजा करें तथा हनुमान चालीसा का पाठ करें, हनुमान मंदिर में नारियल चढ़ाएं।
यह भी पढ़ें: 2023 में केतु मचाएगा हाहाकार, अभी करें ये 3 उपाय तो दूर होंगे सब संकट
कुंभ राशि (Kumbh Varshik Rashifal)
कुंभ लग्न वालों के लिए विक्रम संवत 2080 अच्छा रहेगा। उनका व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा और बच्चों की शिक्षा भी अच्छी होगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में पास होने का अवसर प्राप्त होगा। संतान को इस वर्ष सफलता हासिल होगी। भाई बंधुओं से कड़वे वचन के कारण अनबन का योग बनेगा। अक्टूबर माह के बाद व्यापार अधिक अच्छा नहीं चलेगा। इनको शुक्रवार के दिन कोई अच्छा काम नहीं करना चाहिए तथा किसी एक आंख वाले व्यक्ति को खाना खिलाना चाहिए। कबूतरों को अनाज डालें।
मीन राशि (Meen Varshik Rashifal)
मीन लग्न वाले जातकों को यह मिश्रित फलदायक रहेगा। हालांकि फायदे से ज्यादा परेशानी अधिक रहेगी। किसी जमीन या मकान में पैसा इन्वेस्ट करेंगे। व्यापार में इनकम के वैकल्पिक सोर्स तलाश करने होंगे। अक्टूबर माह से पहले सितंबर महीने तक विनियोग करने के लिए अवसर मिलेंगे लेकिन सोच समझ कर ही पैसा लगाएं। इस वर्ष संतान को भी शिक्षा में सफलता मिलेगी तथा मांगलिक कार्य का अवसर मिलने का योग बनेगा। धार्मिक स्थलों की यात्रा होगी। साथ में रहने वाले किसी छात्र पर अथवा अपाहिज पर विश्वास नहीं करें, अन्यथा कर्म क्षेत्र में नुकसान होगा। मुफ्त में कोई काम नहीं करें अन्यथा आपको इस वर्ष हानि उठानी पड़ सकती है। नियमित रूप से गणेश पूजा करें, गणेश मंदिर जाकर अपाहिज को दान दें, कल्याण होगा।
- एम. एस. लालपुरिया
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.