TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Dhanu Rashifal 2023: धनु राशि वालों को निराश कर सकता है नया साल, लेकिन कॅरियर में मिलेगी जबरदस्त ग्रोथ

Varshik Dhanu Rashifal 2023: धनु राशि के जातकों के लिए वर्ष 2023 कई खुशखबरियां लेकर आएगा। इस गुरु की अनुकूलता के कारण आप जिस भी क्षेत्र में हैं, वहीं पर अपनी धाक जमा देंगे। खासतौर पर शिक्षा सेक्टर से जुड़े लोगों तथा प्राइवेट जॉब करने वालों के लिए समय पूरी तरह से अनूकूल रहेगा। निजी […]

Varshik Dhanu Rashifal 2023: धनु राशि के जातकों के लिए वर्ष 2023 कई खुशखबरियां लेकर आएगा। इस गुरु की अनुकूलता के कारण आप जिस भी क्षेत्र में हैं, वहीं पर अपनी धाक जमा देंगे। खासतौर पर शिक्षा सेक्टर से जुड़े लोगों तथा प्राइवेट जॉब करने वालों के लिए समय पूरी तरह से अनूकूल रहेगा। निजी कार्य से विदेश भी जाने का अवसर मिल सकता है। हालांकि आपको इन सभी के लिए अपने आलस और निष्कर्मण्यता को दूर करना पड़ेगा। वर्ष 2023 राशिफल के अनुसार आपको आगे बढ़ने और तरक्की करने के कई अवसर मिलेंगे। 22 अप्रैल को गुरु पंचम भाव में गोचर कर राहु और सूर्य के साथ युति बनाएगा। इस युति का आपके जीवन पर नेगेटिव प्रभाव पड़ सकता है हालांकि इसके कुछ फायदे भी मिलेंगे। कॅरियर के लिए यह विशेष रूप से आपके लिए फलदायी रहेगा। राहु ग्रह 30 अक्टूबर को आपके चतुर्थ भाव में आ जाएगा और पंचम भाव में गुरु के साथ बनी हुई युति भंग हो जाएगी, तब आपको अच्छे नतीजे मिलने लगेंगे। यह भी पढ़ेंः Career 2023 Rashifal: कॅरियर के हिसाब से इन 5 राशियों के लिए सुनहरा वक्त लेकर आएगा 2023

ऐसा रहेगा आपके लिए आने वाला वर्ष 2023 (Varshik Dhanu Rashifal 2023 in Hindi)

धनु राशि कॅरियर एवं व्यापार (Dhanu Rashi 2023 Career & Business)

वर्ष की शुरूआत थोड़ी ढीली रहेगी, कई बार लड़खड़ाने के भी अवसर आएंगे। घबराएं नहीं, सावधानी रखते हुए जहां हैं, वहीं पर टिके रहें। शनि के तीसरे भाव में आते ही आप जोखिम लेने के लिए तैयार हो जाएंगे और नौकरी में बदलाव कर लेंगे। यह आपके लिए हर तरह से लाभदायक रहेगा। परन्तु अप्रैल से अगस्त के बीच जॉब बदलने का प्रयास न करें। अक्टूबर के बाद समय पूरी तरह से आपके अनुकूल रहेगा। व्यापार जगत से जुड़े धनु राशि के जातकों के लिए आने वाला समय पूरी तरह से अनुकूल रहेगा। सितंबर के बाद आप रिस्क ले सकते हैं। इसका आपको फायदा भी होगा और आपका बिजनेस तेजी से ग्रोथ करने लगेगा। विदेश में कारोबार बढ़ेगा। किसी बड़े सौदे पर सहमति बन सकती है।

धनु राशि संपत्ति, वाहन और धन (Dhanu Rashifal 2023 Money and Property )

धन की दृष्टि से नए वर्ष की शुरूआत ही धमाकेदार होगी। चतुर्थ भाव का बृहस्पति आपके लिए कई नए योजनाएं लेकर आया है जो आपको मालामाल कर देंगी। अप्रैल से सितंबर के बीच किसी भी तरह का न तो इन्वेस्टमेंट करें और न ही कोई जमीन खरीदें। हालांकि किसी प्रकार की पैतृक संपत्ति अथवा पुरानी प्रोपर्टी में भाग मिल सकता है। यह भी पढ़ेंः Shani Ka Gochar: इस राशि को वर्ष 2023 पड़ेगा भारी, शनि की साढ़े साती सब कुछ उलट देगी यदि आप कोई नया वाहन खरीदना चाहते हैं तो अप्रैल से सितंबर तक के बीच वाहन न खरीदें। यह किसी दुर्घटना का कारण भी बन सकता है। अक्टूबर से स्थितियां अनुकूल होंगी, तब आप अपने लिए प्रोपर्टी तथा व्हीकल खरीद सकते हैं। 2023 जाते समय आपको काफी कुछ देकर जाएगा। इसलिए निराश न हों बल्कि लगातार मेहनत करते रहें।

धनु राशि परिवार एवं प्रेम संबंध (Dhanu Rashi 2023 Love Life)

वैवाहिक जीवन (Relationship Rashifal 2023) की दृष्टि से यह वर्ष आपके लिए जबरदस्त तरीके से अनुकूल रहने वाला है। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी, जीवनसाथी के सहयोग से कॅरियर और लाइफ दोनों जगह ग्रोथ मिलेगी। आप दोनों एक-दूसरे के साथ मिलकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे और खुशी-खुशी जीवन जिएंगे। परिवार में शांति बनी रहेगी, खुशहाली रहेगी। पिताजी के साथ संबंधों को खराब न होने दें, अन्यथा पारिवारिक शांति भंग होगी, जिसका अंतिम नतीजा आपके लिए ही खराब होगा। परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे।

धनु राशि एवं पढ़ाई (Dhanu Rashi 2023 Education)

यह वर्ष आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा। कॅरियर के लिए तैयारी कर रहे युवा अपेक्षित सफलता नहीं मिलने के कारण निऱाश और डिप्रेशन का शिकार बन सकते हैं। पढ़ाई में मन नहीं लगेगा, लगातार मति भ्रम बना रहेगा। उच्च शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों का पर्याप्त लाभ नहीं मिलेगा, फिर भी लगातार मेहनत करते रहें। यह भी पढ़ेंः 2023 Rashifal: आने वाले वर्ष में ये 3 राशियां खरीदेंगी खुद की प्रोपर्टी और कार, जानिए आपके भाग्य में क्या लिखा है

धनु राशि स्वास्थ्य (Dhanu Rashi 2023 Health)

स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें, भारी पड़ सकता है। पंचम भाव में गुरु, सूर्य और राहु के युति बनाने के कारण पेट संबंधी बीमारियों से परेशान रहेंगे। अच्छी दिनचर्या अपनाएं, एक्सरसाइज करें तथा खान-पान का विशेष ध्यान रखें तो निश्चित रूप से आप स्वस्थ रहेंगे। काम की अधिकता के चलते भी स्ट्रेस के शिकार हो सकते हैं।

अशुभ ग्रहों का प्रभाव दूर करने के लिए करें ये उपाय (Dhanu Rashi Ke Upay)

यह वर्ष धनु राशि के लिए कई उत्साहजनक खबरों के साथ-साथ निराशा भरी चीजें भी लेकर आएगा। ऐसे में यदि आप अभी से कुछ उपाय करेंगे तो आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा।
  • काले, भूरे व गहरे रंगों का प्रयोग न करें बल्कि पीले, गुलाबी, लाल तथा अन्य हल्के रंग के कपड़े ज्यादा से ज्यादा पहनें।
  • गाय को प्रतिदिन हरा चारा और गुड़ खिलाएं।
  • प्रत्येक गुरुवार को श्रीराम चालिसा और श्रीराम रक्षा स्रोत का पाठ करना आपके लिए उपयुक्त रहेगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.