---विज्ञापन---

Surya Gochar: 14 अप्रैल को सूर्य करेगा मेष में गोचर, इन 4 राशियों की लाइफ में आएगा भूचाल

Surya Gochar: मेष राशि में स्थित सूर्य को हमेशा उच्च का माना जाता है। पंचांग के अनुसार इस माह 14 अप्रैल 2023 को दोपहर 2.42 बजे सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेगा। सूर्य का यह गोचर अथवा राशि परिवर्तन सभी राशियों को समान रूप से प्रभावित करेगा। इस घटना को मेष संक्रांति भी कहा जाता […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Apr 7, 2023 13:56
Share :
Surya Gochar, Surya ke Upay, jyotish tips, surya grahan

Surya Gochar: मेष राशि में स्थित सूर्य को हमेशा उच्च का माना जाता है। पंचांग के अनुसार इस माह 14 अप्रैल 2023 को दोपहर 2.42 बजे सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेगा। सूर्य का यह गोचर अथवा राशि परिवर्तन सभी राशियों को समान रूप से प्रभावित करेगा। इस घटना को मेष संक्रांति भी कहा जाता है।

ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास के अनुसार यह गोचर वैसे तो शुभ रहेगा लेकिन कुछ राशियों के लिए यह नुकसानदेह हो सकता है। जानिए किन राशियों के लिए सूर्य का गोचर अशुभ प्रभाव लेकर आ रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अशोक के पत्ते भी बदलते हैं भाग्य, आज ही करें ये 4 उपाय

सूर्य का राशि परिवर्तन इनके लिए रहेगा अशुभ

वृषभ राशि

सूर्य का गोचर वृषभ राशि के बारहवें घर में होगा। यहां सूर्य के आने से जातकों के जीवन में कठिनाईयां बढ़ेंगी। उन्हें रोजमर्रा के कामों में भी दिक्कतें आएंगी। अधिकारियों या बॉस से बहस हो सकती है। अपने अधिकार के लिए भी दूसरों से लड़ना होगा। धैर्य बनाए रखें तथा शांतिपूर्वक प्रयास करते रहें। भगवान शिव की आराधना करें।

---विज्ञापन---

कर्क राशि

कर्क राशि के लिए यह गोचर दसवें घर में होगा। यहां पर राहु के साथ सूर्य की युति बनने से आकस्मिक कर्क राशि के जातकों पर आकस्मिक मुसीबतें आती रहेंगी। किसी वाद-विवाद के चलते समाज और परिवार में मान-सम्मान कम होगा। राहु के प्रयास करने से आपको लाभ होगा और अशुभ प्रभाव का असर कम होगा।

यह भी पढ़ें: आज पूरे दिन में कभी भी एक बार पढ़ें लक्ष्मी जी का यह मंत्र, पैसा बरसने लगेगा

कन्या राशि

सूर्य का राशि परिवर्तन कन्या राशि के लिए आठवें भाव में होगा। यहां पर राहु के असर से कन्या राशि के जातकों को विदेश जाने का अवसर मिल सकता है। हालांकि वहां पर रहना और एडजस्ट करना उनके लिए थोड़ा कठिन व समस्याप्रद हो सकता है। प्रोफेशनल लाइफ में भी उतार-चढ़ाव बने रहेंगे। अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें और भगवान विष्णु की आराधना करें। इससे सभी संकट दूर होंगे।

मकर राशि

इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का मेष में जाना व्यापार में घाटे का संकेत दे रहा है। किसी भी तरह के प्रोजेक्ट में पैसा निवेश करने से बचें। आर्थिक हानि के योग बन रहे हैं। कोई आपकी आलोचना करें अथवा आपका विरोध करें तो उस पर ध्यान न दें। शांत रहते हुए निरंतर अपने प्रयास करते रहें। अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाए रखें। मां दुर्गा की स्तुति करना आपके कष्टों को कम करेगा।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Apr 07, 2023 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें