ज्योतिष दृष्टि से मई माह का हर एक दिन बेहद खास है, क्योंकि प्रत्येक दिन किसी न किसी योग का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा समय-समय पर ग्रहों की चाल में बदलाव भी होगा, जिसके कारण 12 राशियों के जीवन में परिवर्तन आएगा। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 11 मई 2025 को दोपहर 1 बजकर 26 मिनट पर ग्रहों के राजा सूर्य कृत्तिका नक्षत्र में गोचर करेंगे, जहां पर वह 25 मई 2025 को सुबह 9 बजकर 40 मिनट तक विराजमान रहेंगे।
सूर्य का ये गोचर बेहद खास है, क्योंकि सूर्य स्वयं के नक्षत्र कृत्तिका में गोचर कर रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा, मान-सम्मान, धन और ऊर्जा आदि का दाता माना जाता है। चलिए जानते हैं 11 मई 2025 को सूर्य के स्वयं के नक्षत्र में गोचर करने से किन-किन राशियों के लोगों को लाभ होने की संभावना अधिक है।
सूर्य नक्षत्र गोचर का राशियों पर प्रभाव
मेष राशि
सूर्य के इस गोचर से मेष राशि के लोगों को खास फायदा होगा। हर काम में भाग्य का साथ मिलेगा और लंबे समय से अटके काम पूरे हो जाएंगे। कारोबारियों को निवेश करने का अच्छा अवसर मिलेगा। जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उनका रिश्ता मई माह में उनके प्यार से तय हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Video: पंचग्रही योग और नीच के मंगल के कारण इस राशि के काम में आएंगी रुकावटें, रहेंगे परेशान!
कर्क राशि
11 मई 2025 को सूर्य के स्वयं के नक्षत्र में गोचर करने से सबसे ज्यादा लाभ कर्क राशि के लोगों को होगा। हाल ही में जो लोग रिलेशनशिप में आए हैं या जो जातक विवाहित हैं, उनका साथी संग इमोशनल बॉन्ड मजबूत होगा। जो लोग वर्क फ्रॉम होम कम कर रहे हैं, उनकी सैलरी बढ़ेगी। नौकरी की तलाश में जुटे जातकों को आने वाले दिनों में खुशखबरी सुनने को मिलेगी।
तुला राशि
यदि आपको जॉब की तलाश है, तो अगले महीने तक खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। घर में खुशियां बनी रहेंगी। कोई बड़ी समस्या इस समय लव लाइफ में नहीं आएगी। कहीं रिश्ते की बात लंबे समय से चल रही है, तो शादी पक्की होगी। कारोबारियों के काम का विस्तार होगा और मुनाफा भी बढ़ेगा। उम्रदराज जातक सेहत पर ध्यान देंगे, तो स्वास्थ्य में सुधार होगा।
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2025: 12 अप्रैल को इन 3 राशियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी! चंद्र-मंगल करेंगे गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।