ग्रहों के राजा सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते हैं, जिसके बीच दो से तीन बार नक्षत्र गोचर होता है। सूर्य की चाल में जब भी बदलाव होता है, तो उसके कारण 12 राशियों के पद, नेतृत्व क्षमता, करियर और सेहत आदि में बदलाव आता है। वैदिक पंचांग के मुताबिक, 11 मई 2025 को दोपहर 01:26 मिनट पर सूर्य देव कृत्तिका नक्षत्र में कदम रखेंगे।
ज्योतिष शास्त्र में 27 नक्षत्रों का उल्लेख किया गया है, जिसमें से एक कृत्तिका नक्षत्र भी है। कृत्तिका नक्षत्र को सभी नक्षत्रों में तीसरा स्थान प्राप्त है, जो वृषभ राशि के अंदर आता है। इसके अलावा सूर्य देव को कृत्तिका नक्षत्र का स्वामी भी माना जाता है। 11 मई 2025 को होने वाला सूर्य गोचर इसलिए बेहद खास है, क्योंकि ये गोचर स्वयं के नक्षत्र में हो रहा है। आइए जानते हैं उन तीन राशियों के बारे में, जिनके जातकों के लिए सूर्य का ये गोचर कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा।
वृषभ राशि
आने वाले दिनों में वृषभ राशि के जातकों के जीवन में परेशानियां कम होने की जगह और ज्यादा बढ़ जाएंगी। यदि आपने मन लगाकर काम नहीं किया, तो किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिलेगी। 11 मई 2025 तक पैसों के मामले में किसी पर भी भरोसा न करें। उम्मीद है कि आपका धन वापस नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2025: 12 अप्रैल को इन 3 राशियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी! चंद्र-मंगल करेंगे गोचर
धनु राशि
जीवन में चल रही उथल-पुथल के कारण मानसिक तनाव रहेगा। बात-बात पर गुस्सा आएगा और कोई भी काम करने का मन नहीं करेगा। यदि आप नौकरी कर रहे हैं, तो आपको अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा। अन्यथा महत्वपूर्ण काम समय पर पूरे नहीं होंगे। विवाहित जातकों के जीवन में गलतफहमियां पहले से और ज्यादा बढ़ जाएंगी। यदि आपने समझदारी से स्थिति को संभालने का प्रयास नहीं किया, तो रिश्ता टूट भी सकता है।
मीन राशि
इस समय शनि देव मीन राशि में मौजूद हैं, जो उनके लिए शुभ नहीं है। शनि गोचर के अलावा सूर्य गोचर का भी आने वाले दिनों में मीन राशि के ऊपर अशुभ प्रभाव पड़ेगा। युवाओं को किसी करीबी से धोखा मिल सकता है। इसलिए किसी पर भी अंधा विश्वास न करें। नौकरी कर रहे जातकों और कारोबारियों को आर्थिक नुकसान होगा, जिसके कारण घर का बजट बिगड़ जाएगा।
ये भी पढ़ें- Video: पंचग्रही योग और नीच के मंगल के कारण इस राशि के काम में आएंगी रुकावटें, रहेंगे परेशान!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।