Surya Gochar 2025: आत्मा, मान-सम्मान, उच्च पद, नेतृत्व क्षमता और भाग्य के दाता सूर्य का शास्त्रों में खास महत्व है, जो एक तय समय के बाद गोचर करते हैं। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, आज यानी 18 मार्च 2025 को प्रात: काल 3 बजकर 20 मिनट पर सूर्य देव ने उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है, जहां पर वह 31 मार्च 2025 को दोपहर 02 बजकर 08 मिनट तक मौजूद रहेंगे।
शनि देव को उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र का स्वामी ग्रह माना जाता है, जो कर्मफल और न्याय के देवता हैं। चलिए जानते हैं आज सूर्य गोचर से किन-किन राशियों को नुकसान होने की जगह विशेष लाभ होने की संभावना अधिक है।
सूर्य गोचर का राशियों पर शुभ प्रभाव
वृषभ राशि
सूर्य देव के विशेष आशीर्वाद से वृषभ राशि के जातकों को फायदा होने की संभावना है। किसी दोस्त के पास पैसा अटका हुआ है, तो जल्द धन मिल सकता है। करियर को लेकर चल रही टेंशन खत्म होगी। युवाओं को किसी प्रभावशाली व्यक्ति के संपर्क में आने से जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल होगा। कपल के बीच चल रहा विवाद खत्म होगा और जल्द ही आप अपने प्रेम जीवन से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: हनुमान मंदिर जाकर कैसे करें बजरंग बली को प्रसन्न? पंडित सुरेश पांडेय से जानें उपाय
कर्क राशि
ग्रहों के राजा सूर्य के आशीर्वाद से कर्क राशि के जातकों को करियर में बड़ी सफलता हासिल होगी। कारोबारियों का मुनाफा बढ़ेगा, जिसके कारण उन्हें पैसों की कमी से मुक्ति मिलेगी। कपल के बीच यदि मनमुटाव चल रहे हैं, तो बातचीत से आप जल्द कोई सही फैसला ले सकते हैं। वहीं जो लोग सिंगल हैं, उन्हें उनका कोई पुराना दोस्त प्रपोज कर सकता है।
मीन राशि
वृषभ और कर्क के अलावा मीन राशि के जातकों का भाग्य भी सूर्य की कृपा से चमकेगा। किसी दोस्त की मदद से जल्द आप कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। सिंगल लोगों को प्रेम में सफलता मिलेगी और जीवन में खुशियों का आगमन होगा। वहीं जो लोग विवाहित हैं, वो जीवनसाथी और परिवारवालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। कारोबारी और दुकानदारों को पुराने निवेश से भरपूर फायदा होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Guru Gochar 2025: गुरु के डबल गोचर से 3 राशियों को होगा लाभ, खुलेंगे सफलता के द्वार!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।