Surya Gochar 2025: सूर्य देव को नवग्रहों में खास स्थान प्राप्त है, जिन्हें ग्रहों का राजा भी कहा जाता है। सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते हैं। हालांकि इस बीच दो से तीन बार सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन होता है, जिसका प्रभाव एक या दो नहीं बल्कि सभी 12 राशियों के जातकों के ऊपर पड़ता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, 11 जनवरी 2025 को प्रात: काल 2 बजकर 30 मिनट पर सूर्य ने पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में से निकलकर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गोचर कर लिया है।
सूर्य को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का स्वामी ग्रह माना जाता है, जो शक्ति, ऊर्जा, शाही जीवन, सफलता और आत्मा आदि के नियंत्रक ग्रह हैं। इस नक्षत्र में सूर्य के विराजमान होने से कई राशियों के जातकों के जीवन में परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। चलिए जानते हैं उन तीन राशियों के बारे में, जिनके जातकों के ऊपर सूर्य के इस नक्षत्र परिवर्तन का सबसे ज्यादा अशुभ प्रभाव पड़ने वाला है।
सूर्य बढ़ाएंगे इन 3 राशियों का तनाव!
वृषभ राशि
सूर्य गोचर का गहरा प्रभाव वृषभ राशि के जातकों की सेहत पर पड़ेगा। छात्रों को त्वचा से जुड़ी कोई गंभीर बीमारी हो सकती है। वहीं जिन लोगों की उम्र 60 से अधिक है, उन्हें पेट से संबंधित कोई रोग हो सकता है। कार्यस्थल पर तनावपूर्ण माहौल रहेगा, जिसके कारण नौकरीपेशा जातक मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। गलत व्यापारिक निर्णयों के कारण व्यापारियों को बड़ा घाटा हो सकता है। जो लोग विवाहित हैं, उनकी लव लाइफ में दरार आने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Rahu Transit 2025: मकर संक्रांति से पहले राहु बढ़ाएंगे इन 3 राशियों की टेंशन, अनहोनी के हैं संकेत!
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के ऊपर सूर्य नक्षत्र परिवर्तन का अशुभ प्रभाव पड़ेगा। किसी तीसरे इंसान की बातों में आकर आप अपने जीवनसाथी पर संदेह न करें। नहीं तो आपके रिश्ते में दरार आ सकती है। व्यक्तिगत विचारों के कारण आपकी ऑफिस में बॉस या सहकर्मियों से अनबन हो सकती है। पढ़ाई के प्रति लापरवाही के कारण छात्रों को परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त नहीं होंगे। जिन लोगों की खुद की दुकान है, उनके मुनाफे में अचानक कमी आ सकती है।
मीन राशि
वृषभ और कुंभ राशि के जातकों के अलावा मीन राशि के लोगों के ऊपर भी सूर्य गोचर का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। आर्थिक नुकसान होने के कारण नौकरीपेशा जातकों का तनाव बढ़ेगा। इसके अलावा काम में भी विरोधी बाधा उत्पन्न कर सकते हैं। जल्दबाजी में लिए गए निर्णयों के कारण बिजनेसमैन के हाथ से कोई अहम डील निकल सकती है। शादीशुदा जातक जीवनसाथी से बात करते समय अपनी वाणी पर संयम रखें। अन्यथा आप दोनों के रिश्ते में आई परेशानियां खत्म नहीं होंगी।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: प्रीति-विष्कुम्भ योग से 3 राशियों की लाइफ में बढ़ेगा प्यार, 1 का टूटेगा दिल!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।