---विज्ञापन---

ज्योतिष

Sun Transit 2025: मार्च में 3 बार नक्षत्र परिवर्तन करेंगे सूर्यदेव, सोने जैसी चमकेगी इन 5 राशियों की किस्मत!

Sun Transit 2025: वैदिक ज्योतिष में सूर्य गोचर सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। भगवान सूर्य मार्च 2025 के महीने में 3 बार नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। उनके इन गोचर का सभी राशियों पर व्यापक और गहरा प्रभाव पड़ेगा, लेकिन 5 राशियों के जातक सबसे अधिक लाभान्वित होंगे। आइये जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Feb 20, 2025 22:24
sun-nakshatra-gochar-march-2025

Sun Transit 2025: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य गोचर सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इनके गोचर से देश-दुनिया, प्रकृति, मौसम समेत सभी राशियों पर सीधा असर पड़ता है। वे आत्मा, ऊर्जा, व्यक्तित्व और जीवन शक्ति के स्वामी ग्रह हैं। सूर्य का गोचर हर महीने एक नई राशि में होता है, जिसे ‘सूर्य संक्रांति कहते हैं और वे एक राशि में लगभग 30 दिनों तक रहते हैं। इसके साथ ही वे एक नक्षत्र में लगभग 14-15 दिनों तक रहते हैं। सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन भी उनके राशि परिवर्तन जितना ही महत्वपूर्ण और प्रभावकारी होता है।

मार्च में कब-कब है सूर्य नक्षत्र गोचर?

सूर्यदेव अभी 19 फरवरी से राहु के स्वामित्व वाले शतभिषा नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं, जो इस महीने में उनका दूसरा नक्षत्र गोचर है। जहां तक मार्च 2025 महीने की बात है, तो इस महीने में भगवान सूर्य 3 बार नक्षत्र परिवर्तन करेंगे, जिसका मौसम सहित सभी 12 राशियों पर व्यापक और गहरा प्रभाव पड़ेगा।

---विज्ञापन---
  • मंगलवार 4 मार्च, 2025 को सूर्य 06:48 PM बजे शतभिषा नक्षत्र से निकल कर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।
  • मंगलवार 18 मार्च, 2025 को 03:20 AM बजे सूर्यदेव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र से निकल कर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे।
  • सोमवार 31 मार्च, 2025 को सूर्य भगवान 02:08 PM बजे उत्तराभाद्रपद नक्षत्र से निकल कर रेवती नक्षत्र में विराजमान हो जाएंगे।

बता दें, वैदिक पंचांग के अनुसार, हिंदू वर्ष के लिए ये भगवान सूर्य का 25वां, 26वां और 27वां नक्षत्र गोचर होगा। रेवती नक्षत्र में उनका गोचर इस हिंदू साल का आखिरी नक्षत्र परिवर्तन होगा।

मार्च में सूर्य नक्षत्र गोचर का राशियों पर असर

मार्च 2024 में सूर्यदेव तीन बार नक्षत्र परिवर्तन का सभी राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा, लेकिन सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से 5 राशियों की किस्मत चमक उठेगी और उन्हें विशेष लाभ मिलेगा। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, सूर्य के इन नक्षत्र परिवर्तन से इन 5 राशियों के जातकों के जीवन में ऊर्जा, आत्मविश्वास, करियर, स्वास्थ्य और सामाजिक प्रतिष्ठा काफी सकारात्मक बदलाव आएंगे। आइए जानते हैं, ये 5 लकी राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Vivah Muhurart in March 2025: मार्च महीने में केवल 5 दिन ही बजेंगी शादी की शहनाइयां, नोट कर लें विवाह के लिए बेस्ट शुभ मुहूर्त

मेष राशि

मेष राशि पर सूर्य का विशेष प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि सूर्य इस राशि में उच्च के होते हैं। मार्च 2025 में सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ होगा। करियर के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। व्यवसायियों को लाभदायक सौदे और नए ग्राहक मिलेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। निवेश के लिए यह समय अच्छा है, लेकिन सावधानीपूर्वक निर्णय लें। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। रिश्तों में मधुरता आएगी। आपकी ऊर्जा और स्फूर्ति बनी रहेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन तनाव से बचने की कोशिश करें।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए सूर्य गोचर अत्यंत शुभ होगा, क्योंकि सूर्य इस राशि के स्वामी ग्रह हैं। इस समय आपकी किस्मत आपका साथ देगी। करियर में उन्नति के योग बनेंगे। नौकरीपेशा लोगों को नई परियोजनाएं मिल सकती हैं। कलीग के साथ आपकी अनबन समाप्त होगी। व्यवसायियों को नए ग्राहक और लाभ के अवसर मिलेंगे। आय के नए स्रोत बनेंगे। वित्तीय स्थिति मजबूत होगी, लेकिन अनावश्यक या फालतू खर्चों से बचें। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन थकान और तनाव से बचने की कोशिश करें। परिवार में खुशहाली बनी रहेगी। रिश्तों में प्रेम और समझदारी बढ़ेगी।

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए मार्च 2025 में सूर्य नक्षत्र गोचर का समय अत्यंत शुभ होगा। इस समय आपको करियर, इनकम बढ़ाने और लव लाइफ में सफलता मिलेगी। निवेश के लिए अच्छा समय है। आपको शेयर बाजार, प्रॉपर्टी या अन्य निवेश के माध्यम से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। हालांकि, निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें। व्यवसायियों को लाभदायक सौदे और नए ग्राहक मिलेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिवार के साथ समय बिताने के अवसर मिलेंगे। रिश्तों में मधुरता और प्रेम बढ़ेगा। पारिवारिक समारोह या यात्राएं आपके लिए खुशियां लेकर आएंगी।

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए सूर्यदेव के ये गोचर का समय अत्यंत शुभ होगा। व्यक्तिगत जीवन में यह महीना सुख-शांति और खुशहाली लेकर आएगा। स्टूडेंट जातकों को इस महीने अपने कौशल को निखारने पर ध्यान देना चाहिए। नई टेक्नोलॉजी या कोर्सेज सीखने से आपको भविष्य में लाभ मिलेगा। जहां तक बिजनेस की बात है, तो बिजनेस में लाभ और विस्तार के अवसर मिलेंगे। नए ग्राहक और व्यापारिक सौदे आपकी आय को बढ़ाएंगे। यदि आप कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह समय उपयुक्त है। पारिवारिक जीवन और स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए सूर्य गोचर का समय अत्यंत शुभ होगा। इस समय लव लाइफ में स्थिरता और गहराई आएगी। यदि आप किसी रिश्ते में हैं, तो यह समय आपके लिए खुशहाली लेकर आएगा। अविवाहित जातकों को नए रिश्ते बनाने के अवसर मिल सकते हैं। यदि आप शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं, तो आपको नई उपलब्धियां मिलेंगी। रिसर्च और इनोवेशन के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। सामाजिक कार्यक्रमों और मित्रों के साथ समय बिताने से आपको आनंद मिलेगा। आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ें: Lucky Gemstones: यह रत्न धारण करते ही खिंची चली आती है सफलता और धन, ‘मनी मैग्नेट’ कहलाता है यह जेमस्टोन!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Feb 20, 2025 10:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें