बुधवार 7 मई, 2025 से ग्रहों के राजा सूर्य और देवताओं के गुरु बृहस्पति एक-दूसरे से 36 डिग्री की दूरी पर स्थित होकर दशांक योग बनाया है। अंग्रेजी में दशांक योग को सेमी क्विनटाइल एस्पेक्ट (Semi-quintile Aspect) कहते हैं। आपको बता दें कि 12 राशियों और 27 नक्षत्रों से मिलकर बने आकाशमंडल को ज्योतिष शास्त्र में ‘भचक्र’ कहा गया है। भचक्र की 360 डिग्री का दसवां अंश 36 डिग्री होता है।
जब कोई दो ग्रह एक-दूसरे से 36 डिग्री के कोण पर एक-दूसरे को अपनी दृष्टियों से प्रभाव देते हैं, तो इस स्थिति को ‘दशांक योग’ कहते हैं। सूर्य-गुरु का दशांक योग ग्रहों के बीच एक विशेष प्रकार का संबंध बनाता है, जो जातक यानी व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है। इस योग के प्रभाव से से जातकों जीवन में धन, सुख, सफलता और समृद्धि के नए अवसर सामने आते हैं। आइए जानते हैं, इस योग के असर से किन 3 राशियों की किस्मत चमकने वाली है?
मेष राशि
मेष राशि के लिए सूर्य और गुरु का यह योग आर्थिक रूप से बेहद शुभ है। इस समय आपको नई नौकरी, व्यापार में विस्तार या संपत्ति से जुड़े लाभ मिल सकते हैं। पिता या उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा, जिससे करियर में प्रगति होगी। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी। धन प्राप्ति के नए स्रोत खुलेंगे। पुराने ऋणों से मुक्ति मिल सकती है। यदि आप किसी कानूनी या प्रॉपर्टी मामले में फंसे हैं, तो उसमें सफलता मिलेगी। सूर्य-गुरु का यह योग आपको सकारात्मक ऊर्जा और सफलता की ओर ले जाएगा।
ये भी भी पढ़ें: इन 5 राशियों को इस दिन सोना पहनना है बेहद शुभ, धारण करते ही बदलने लगती है किस्मत
सिंह राशि
सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं, जो प्रतिष्ठा, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का प्रतिनिधित्व करते हैं। जब सूर्य और गुरु (बृहस्पति) का शुभ योग बनता है, तो यह राजयोग के समान फल देता है, जिससे जातक को करियर और सामाजिक स्थिति में उच्च सफलता प्राप्त होती है। इस समय आपके पेशेवर जीवन में बड़े अवसर आ सकते हैं, जैसे प्रमोशन, सरकारी लाभ या उच्च पद की प्राप्ति। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और लोग आपके निर्णयों का सम्मान करेंगे। पारिवारिक जीवन शांत और सुखद रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नए स्रोतों से धन लाभ हो सकता है। सूर्य-गुरु का यह योग आपको आंतरिक बल और नेतृत्व क्षमता प्रदान करेगा, जिससे आप किसी भी चुनौती का सामना कर पाएंगे।
धनु राशि
धनु राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं, जो ज्ञान, भाग्य और आध्यात्मिकता के कारक हैं। जब गुरु सूर्य के साथ मिलते हैं, तो यह योग आत्मविश्वास, धार्मिक प्रवृत्ति और निर्णय क्षमता को बढ़ाता है। स्टूडेंट और प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए यह समय विशेष लाभदायक है। आपकी मेहनत रंग लाएगी और सफलता प्राप्त होगी। विदेश यात्रा या उच्च शिक्षा के अवसर मिल सकते हैं। इस दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं। व्यापार या नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे। आपका आत्मबल बढ़ेगा, जिससे आप सही निर्णय ले पाएंगे।
ये भी पढ़ें: यहां है भगवान विष्णु का दूसरा बैकुंठ, एक बार दर्शन मात्र से मिलता है मोक्ष
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।